यूपी सरकार का बड़ा फैसला : 1100 रुपये अभिभावकों के अकाउंट में भेजने की तैयारी

शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए बेसिक शिक्षा विभाग में सैद्धांतिक सहमति बनने के बाद कैबिनेट की मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा जा रहा है. यह प्रस्ताव इसलिए लिया जा रहा है क्योंकि शिकायत आ रही थी कि छात्रों को सही समय पर सुविधाएं नहीं मिल रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2021 2:27 PM

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बच्चों के लिए बड़ा फैसला लेने जा रही है. इस फैसले से अभिभावकों को भी राहत मिलेगी. बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूली बच्चों को यूनिफॉर्म, जूते-मोजे और बैग मुफ्त में देने के बजाय. इसका पैसा अभिभावकों के खाते में देने की तैयारी की जा रही है.

शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए बेसिक शिक्षा विभाग में सैद्धांतिक सहमति बनने के बाद कैबिनेट की मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा जा रहा है. यह प्रस्ताव इसलिए लिया जा रहा है क्योंकि शिकायत आ रही थी कि छात्रों को सही समय पर सुविधाएं नहीं मिल रही है.

इसके तहत हर विद्यार्थी को जो जोड़ी यूनिफॉर्म के लिए 600 रुपये दिये जायेंगे इसके अलावा बैग, स्वेटर, जूते-मोजे के करीब पांच सौ रुपये देने का प्रस्ताव है. कुल मिलाकर अभिभावकों के खाते में 11 सौ रुपये जायेंगे. इस पैसे अभिभावकों को राहत मिलेगी और बच्चों की पसंद का जरूरी सामान ले सकेंगे.

Also Read: Up Panchayat Chunav : चुनावी लड़ाई बदल रही है खूनी रंजिश में, यूपी में प्रधान पद के उम्मीदवार की हत्या

इसी प्रस्ताव को ध्यान में रखते हुए शासन ने अभी तक इन सामग्री के टेंडर करने की अनुमति नहीं दी है. अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने बताया कि राशि डीबीटी से देने पर सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है . अब इसका कैबिनेट नोट तैयार कर मंजूरी के लिए सरकार को भेजा जा रहा है .

Also Read:
Chhattisgarh Naxal Attack : अत्याधुनिक हथियार और रॉकेट लॉचर के साथ घात लगाकर 200 से ज्यादा की संख्या में बैठे थे नक्सली

बेसिक शिक्षा परिषद के लगभग 1.60 करोड़ विद्यार्थियों को हर साल यूनिफॉर्म, जूते-मोजे, बैग और स्वेटर मुफ्त में दिये जाते थे. बीते चार वर्षों में समय पर राशि उपलब्ध कराने के बाद भी विभागीय स्तर पर देरी होती रही. छात्रों को सही समय पर सामान नहीं मिला. इसके अलावा सामान की गुणवत्ता को लेकर भी कई बार सवाल खड़े हुए. सरकार को लगातार शिकायत मिलती रही. इन सभी परेशानियों को देखते हुए सरकार बड़ा फैसला लेने जा रही है.

Next Article

Exit mobile version