Loading election data...

कांग्रेस को झटके पर झटका, लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने छोड़ा कांग्रेस, बीजेपी में हुए शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटके पर झटका लग रहा है. एक और कांग्रेस नेता ने पार्टी से किनारा करते हुए BJP जॉइन कर ली है. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गये हैं. मंगल को भी एक दिग्गज कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हो गये थे.

By Pritish Sahay | February 15, 2024 11:48 AM

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को झटके पर झटका लग रहा है. हाल के दिनों में कई दिग्गज कांग्रेसी नेता ने पार्टी का दामन छोड़कर दूसरे पाले में चले गये हैं. इसी कड़ी में आज यानी बुधवार को पूर्व कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन कर ली है. वो कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गये हैं. शास्त्री ने सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्वीट के जरिए अपने इस्तीफे का ऐलान किया है. गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और दिग्गज कांग्रेस नेता रहे अशोक चव्हाण ने भी पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी जॉइन कर लिया था.

बीजेपी में शामिल हुए विभाकर शास्त्री
यूपी की राजधानी लखनऊ में प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में बीजेपी में पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री बीजेपी में शामिल हुए. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से क्यों इस्तीफा दिया है इसको लेकर अभी तक उन्होंने कुछ भी नहीं कहा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बुधवार को एक पोस्ट कर कांग्रेस से अपने इस्तीफे की घोषणा की. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को संबोधित करते हुए शास्त्री ने लिखा कि मैं इसके द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा देता हूं.

वहीं, बीजेपी में शामिल होने के बाद विभाकर शास्त्री ने कहा कि मैं मेरे लिए बीजेपी के दरवाजे खोलने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ और ब्रजेश पाठक का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मुझे मेरे दादा लाल बहादुर शास्त्री के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा. मैं पार्टी नेतृत्व के निर्देशों के अनुसार काम करूंगा. भारत गठबंधन की कोई विचारधारा नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य मोदी जी को हटाना है. राहुल जी को बताना चाहिए कि कांग्रेस की विचारधारा क्या है .

कांग्रेस को झटके पर झटका
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से कांग्रेस को जोर का झटका लग रहा है. बीते दिन मंगलवार को महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण बीजेपी में शामिल हो गये हैं. उन्होंने मुंबई में पार्टी कार्यालय में बीजेपी जॉइन की. चव्हाण ने हाल ही में कांग्रेस छोड़ी थी. इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व एमएलसी अमर राजुरकर भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी में शामिल होने से पहले उन्होंने बयान देते हुए कहा था कि आज मेरे जीवन के नए राजनीतिक करियर की शुरुआत हो रही है. वहीं, चव्हाण से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी और मिलिंद देवड़ा ने भी कुछ दिन पहले पार्टी छोड़ दी थी.

Also Read: Farmers Protest 2.0: पत्थरबाजी- लाठीचार्ज के बीच किसानों का दिल्ली मार्च, आंसू गैस से बॉर्डर इलाका धुआं-धुआं

Next Article

Exit mobile version