Loading election data...

UP: बिहार में सियासी हलचल के बीच अब्दुल्ला आजम खान का बड़ा बयान, तेजस्वी यादव के लिए रखी ये बड़ी मांग

Bihar Political Crisis: अब्दुल्ला ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) को ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए. अब्दुल्ला आजम के ट्वीट से समझा जाता है कि वह राजद और जदयू को गिले शिकवे मिटाकर साथ आने का मशविरा दे रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2022 7:41 AM
an image

Bihar Political Crisis: बिहार में जनता दल यूनाइटेड (JDU) और बीजेपी (BJP) का गठबंधन के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. राज्य में सोमवार को सियासी सरगर्मी तेज हो गयी. वहीं बिहार में सत्ताधारी गठबंधन के टूटने की अटकलों के बीच उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता और विधायक मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खान (Mohd Abdullah Azam Khan) ने टिप्पणी की है.

अब्दुल्ला ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) को ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए. अब्दुल्ला आजम के ट्वीट से समझा जाता है कि वह राजद और जदयू को गिले शिकवे मिटाकर साथ आने का मशविरा दे रहे हैं. अब्दुल्ला ने ट्वीट किया- ‘बिहार में अगर सत्ता परिवर्तन होता है तो गठबंधन को श्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए, ये एक लम्बी लड़ाई है और इसे जीतने के लिए अगर किसी को एक क़दम पीछे भी हटना पड़े तो इस क़ुर्बानी से पीछे ना हटे.’

Also Read: बिहार में सियासी हलचल तेज, उपमुख्यमंत्री के आवास पर देर रात तक चली बैठक, कांग्रेस प्रभारी भी पहुंचे पटना

बता दें कि बिहार में सोमवार को सियासी सरगर्मी तेज हो गयी. जदयू ने अपने सभी सांसदों और विधायकों की मंगलवार को बैठक बुलायी है, वहीं सोमवार की देर शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की. बातचीत का ब्योरा सामने नहीं आ पाया, लेकिन माना जा रहा है कि राज्य में जदयू और भाजपा के रिश्तों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चर्चा की.

बिहार में राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलायी है. विधायक दल के नेता अजित शर्मा के आवास पर बैठक में बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास भी मौजूद रहेंगे. इसके पहले सोमवार को प्रभारी भक्त चरण दास पटना पहुंचे और कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम व अजित शर्मा के आवास पर पटना पहुंचे विधायकों से चर्चा की.

Exit mobile version