खुशखबरी! डेढ़ दशक बाद UP से बिहार के इन जिलों के लिए शुरू हुई बस सर्विस, जानें किराया और टाइम टेबल

Bihar to up bus Fare, Upsrtc : बिहार और यूपी के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. डेढ़ दशक बाद यूपी-बिहार के बीच बस सेवा को यूपी परिवहन निगम ने फिर से शुरू कर दिया है. गोरखपुर से पटना, मोतिहारी और रक्सौल के बीच रोजाना बसें चलाने का निर्णय लेते हुए बसों का परिचालन भी शुरू कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2020 11:43 AM

Bihar News : बिहार और यूपी के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. डेढ़ दशक बाद यूपी-बिहार के बीच बस सेवा को यूपी परिवहन निगम (UPSRTC) ने फिर से शुरू कर दिया है. गोरखपुर से पटना, मोतिहारी और रक्सौल के बीच रोजाना बसें चलाने का निर्णय लेते हुए बसों का परिचालन भी शुरू कर दिया. बसों का किराया और समय सारिणी निर्धारित कर दी गई है.

गोरखपुर के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक केके तिवारी ने बताया कि निगम के वरिष्ठ अधिकारी बिहार के अधिकारियों से संपर्क में हैं. अगले सप्ताह यूपी और बिहार के अधिकारियों के बीच उच्चस्तरीय बैठक की भी संभावना है. यूपी (UP) और बिहार (Bihar) के बीच पर्याप्त बसों के संचालन से लोगों की राह आसान हो जायेगी. यूपी परिवहन निगम बिहार के अन्य शहरों के लिए भी बस चलाने की तैयारी में है.

Also Read: LIVE Bharat Bandh In Bihar : बिहार में गहराने लगा बंद का असर, आम इंसान से जुड़ी हर सुविधाओं को बाधित करने का प्रयास

रेलवे बस डिपो परिसर गोरखपुर से मोतिहारी के लिए सुबह सात बजे बस रवाना होगी. जो गोपालगंज में 10.00 बजे पहुंचेगी. गोरखपुर से पटना के लिए सुबह 8 बजे तथा रक्सौल के लिए सुबह 9.30 बजे बस रवाना होगी. जो गोपालगंज में 12.30 बजे पहुंचेगी. गोपालगंज, सीवान, छपरा,पटना, मोतिहारी, रक्सौल से प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में लोग यूपी के गोरखपुर आते-जाते हैं. गर्मी की छुट्टी और त्योहारों में तो आवाजाही और बढ़ जाती है. गोरखपुर में ही बिहार के हजारों लोग परिवार के साथ रहते हैं. यूपी और बिहार के बीच रोडवेज की बसों का संचालन नहीं होने से प्राइवेट बसों की चांदी रहती है.

Also Read: UP panchayat Chunav: 25 दिसंबर से छिन जाएंगे ग्राम प्रधानों के अधिकार, आगे क्या होगा अभी तय नहीं

Posted By : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version