Uttar Pradesh News: कांवड़ यात्रा के बीच उत्तर प्रदेश के बिजनौर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है. जानकारी के मुताबिक, भगवा रंग का साफा पहने दो युवकों ने बिजनौर (Bijnor) जनपद के शेरकोट (Sherkot) थाना क्षेत्र में जलाल शाह (Jalal Shah Mazar) और भूरे शाह की मजार पर तोड़फोड़ की है. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. इस पूरी घटना को बाद की गई कार्रवाई की जानकारी यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने दी.
Bijnor, UP| A big communal conspiracy was prevented (on July 24) under Sherkot PS limits; info was received about 2 people ransacking Jalal Shah Mazar & burning several 'chadar'. Police reached the spot & got to know that a similar incident happened at Bhure Shah Mazar: ADG (L&O) pic.twitter.com/lCEwG5bswK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 24, 2022
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि आज बिजनौर के अंतर्गत थाना शेरकोट में पुलिस को शाम पांच बजे सूचना मिली कि दो लोगों ने जलाल शाह की मजार पर तोड़फोड़ की है. उन्होंने कुछ चादर जलाई है. जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची. तभी सूचना मिली कि उसी थाना क्षेत्र के भूरे शाह की मजार पर भी आगजनी और तोड़फोड़ हुई है.उन्होंने बताया कि शेरकोट पीएस सीमा के तहत (24 जुलाई को) एक बड़ी सांप्रदायिक साजिश को रोका गया.पुलिस मौके पर पहुंची और पता चला कि भूरे शाह मजार में भी ऐसी ही घटना हुई थी
Also Read: ICSE 12th Result: ICSE 12वीं में भी बेटियां रही अव्वल, अलीगढ़ की टॉपर करना चाहती हैं गूगल में जॉब
एडीजी ने आगे बताया कि पुलिस ने इस संबंध में कमल और आदिल नाम के 2 भाइयों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने अपने सिर पर भगवा रंग का कपड़ा बांधकर घटना को अंजाम दिया। धार्मिक ग्रंथों को कोई नुकसान नहीं हुआ. शेरकोट के कुतुब शाह मजार में सुबह 11:30 बजे वही घटना हुई, जिस पर किसी का ध्यान नहीं गया. यह पूरा मामला कांवड़ यात्रा के बीच माहौल को खराब करने की कोशिशों को दिखाता है… फील्ड अधिकारियों को और सतर्क रहने के निर्देश दिया गया है और सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी भी चल रही है.