Bijnor Chunav 2022: बिजनौर में 65.91 फीसदी मतदान, 10 मार्च को तय होगी प्रत्याशियों की किस्मत
Bijnor Election 2022 Second Phase Voting Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के लिए बिजनौर की आठ विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है. बिजनौर में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होकर शाम 6 बजे तक चली.
मुख्य बातें
Bijnor Election 2022 Second Phase Voting Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के लिए बिजनौर की आठ विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है. बिजनौर में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होकर शाम 6 बजे तक चली.
लाइव अपडेट
बिजनौर में 6 बजे तक 65.91 फीसदी फीसदी मतदान
बिजनौर जिले की 8 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. जिले में बिजनौर विधासभा सीट, नगीना विधानसभा सीट, चांदपुर विधानसभा सीट, नजीबाबाद विधानसभा, बढ़ापुर विधानसभा, नूरपुर विधानसभा, नहटौर विधानसभा और धामपुर विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 65.91 फीसदी फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
बिजनौर की 8 विधानसभाओं में मतदान का विवरण
बिजनौर विधासभा सीट- 65.53 फीसदी मतदान
नगीना विधानसभा सीट- 65.43 फीसदी मतदान
चांदपुर विधानसभा सीट- 68.76 फीसदी मतदान
नजीबाबाद विधानसभा सीट- 68.21 फीसदी मतदान
बढ़ापुर विधानसभा सीट- 64.80 फीसदी मतदान
नूरपुर विधानसभा सीट- 65.32 फीसदी मतदान
नहटौर विधानसभा सीट- 62.00 फीसदी मतदान
धामपुर विधानसभा सीट- 67.20 फीसदी मतदान
बिजनौर में 5 बजे तक 61.48 फीसदी मतदान
बिजनौर जिले की 8 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. जिले में बिजनौर विधासभा सीट, नगीना विधानसभा सीट, चांदपुर विधानसभा सीट, नजीबाबाद विधानसभा, बढ़ापुर विधानसभा, नूरपुर विधानसभा, नहटौर विधानसभा और धामपुर विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से 5 बजे तक 61.48 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022
— CEO UP #DeshKaMahaTyohar (@ceoup) February 14, 2022
दूसरे चरण के अंतर्गत 09 जनपदों में सायं 05 बजे तक कुल औसतन मतदान 60.44% रहा#ECI#विधानसभाचुनाव2022#AssemblyElections2022 #GoVote #GoVoteUP #GoVoteUP_Phase2 pic.twitter.com/g9qlCPcnWE
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर साधा निशाना
युपी विधानसभा चुनाव के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड भाजपा का था और भाजपा का ही रहेगा. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में लाइट आती नहीं थी. भाजपा सरकार में लाइट जाती नहीं है. विपक्ष बिजली, सड़क और पानी नहीं बात करता है.
बिजनौर में 3 बजे तक 51.79 फीसदी मतदान
बिजनौर जिले की 8 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. जिले में बिजनौर विधासभा सीट, नगीना विधानसभा सीट, चांदपुर विधानसभा सीट, नजीबाबाद विधानसभा, बढ़ापुर विधानसभा, नूरपुर विधानसभा, नहटौर विधानसभा और धामपुर विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से 3 बजे तक 51.79 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022
— CEO UP #DeshKaMahaTyohar (@ceoup) February 14, 2022
दूसरे चरण के अंतर्गत 09 जनपदों की 55 विधानसभा सीटों पर अपराह्न 03 बजे तक कुल औसतन मतदान 51.93% रहा#ECI#विधानसभाचुनाव2022#AssemblyElections2022 #GoVote #GoVoteUP #GoVoteUP_Phase2 pic.twitter.com/w4mUhdsxg8
झांसी में अखिलेश यादव पर बरसे अमित शाह
झांसी के बरुआसागर में गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, अखिलेश यादव ने 5 सालों में अपने परिवार के 45 सदस्यों को अलग-अलग पद पर बैठाने का काम किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 45 योजनाओं को आपके घर में भेजने का काम किया है. अखिलेश के गुंडों ने बुंदेलखंड में कट्टा और गोलियां बनाकर युवाओं को अपराध की दिशा में ले जाने का काम किया, नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड में गोली की जगह गोला बनाकर पाकिस्तान को जवाब देने की व्यवस्था की.
दूसरे चरण में 1 बजे तक 39.07 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए दूसरे चरण में 1 बजे तक 39.07 फीसदी मतदान हो चुका है. चुनाव आयोग ने ट्वीट कर बताया, दूसरे चरण के अंतर्गत 09 जनपदों की 55 विधानसभा सीटों पर अपराह्न 01 बजे तक कुल औसतन मतदान 39.07% रहा.
Election News: बिजनौर में 1 बजे तक 38.64 फीसदी मतदान
बिजनौर जिले की 8 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. जिले में बिजनौर विधासभा सीट, नगीना विधानसभा सीट, चांदपुर विधानसभा सीट, नजीबाबाद विधानसभा, बढ़ापुर विधानसभा, नूरपुर विधानसभा, नहटौर विधानसभा और धामपुर विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक 38.64 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022
— CEO UP #DeshKaMahaTyohar (@ceoup) February 14, 2022
दूसरे चरण के अंतर्गत 09 जनपदों में अपराह्न 01 बजे तक कुल औसतन मतदान 39.07% रहा।#ECI#विधानसभाचुनाव2022#AssemblyElections2022 #GoVote #GoVoteUP #GoVoteUP_Phase2 pic.twitter.com/bXTAoQo4i7
मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे बुजुर्ग मतदाताओं को मिल रही पूर्ण सुविधा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से अधिक से अधिक वोटिंग के लिए पहल लगातार जारी है. निर्वाचन आयोग की ओर से केंद्रों पर पहुंचने वाले बुजुर्ग मतदाताओं को पूर्ण सुविधा महैया कराई जा रही है. आयोग ने ट्वीट कर लिखा, 'उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022, आओ मतदान करें. अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण करें. दूसरे चरण के अंतर्गत मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले बुजुर्ग मतदाताओं को पूर्ण सुविधा महैया कराई जा रही है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022
— CEO UP #DeshKaMahaTyohar (@ceoup) February 14, 2022
आओ मतदान करें
अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण करें।
दूसरे चरण के अंतर्गत मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले बुजुर्ग मतदाताओं को पूर्ण सुविधा महैया कराई जा रही है।#ECI#AssemblyElections2022 #GoVote #GoVoteUP #GoVoteUP_Phase2 pic.twitter.com/ueARLHv34R
प्रियंका गांधी की जनता से अपील
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर जनता से वोटिंग की अपील की है. उन्होंने कहा कि, आज उप्र में दूसरे चरण का चुनाव है. उप्र के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों, विकास और उन्नति के लिए मतदान कीजिए. उत्तर प्रदेश में एक नई राजनीति, जनता के मुद्दों वाली राजनीति के लिए अपना वोट डालिए.
Election News: बिजनौर में 11 बजे तक 24.34 फीसदी मतदान
बिजनौर जिले की 8 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. जिले में बिजनौर विधासभा सीट, नगीना विधानसभा सीट, चांदपुर विधानसभा सीट, नजीबाबाद विधानसभा, बढ़ापुर विधानसभा, नूरपुर विधानसभा, नहटौर विधानसभा और धामपुर विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से 11 बजे तक 24.34 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022
— CEO UP #DeshKaMahaTyohar (@ceoup) February 14, 2022
दूसरे चरण के अंतर्गत 09 जनपदों में पूर्वाह्न 11 बजे तक कुल औसतन मतदान 23.03% रहा।#ECI#विधानसभाचुनाव2022#AssemblyElections2022 #GoVote #GoVoteUP #GoVoteUP_Phase2 pic.twitter.com/h9p9JtJGCz
Election News: मतदान के लिए युवाओं में काफी उत्साह
बिजनौर जिले में आज सुबह से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है. लोग लगातार मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. कई मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई हैं. इस दौरान युवाओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि कुछ बूथों ईवीएम में खराबी के मामले सामने आए थे, लेकिन बाद में सही कर लिया गया.
शांति और निष्पक्षता के साथ हो रहा मतदान- अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी.डी. राम तिवारी के मुताबिक, दूसरे चरण में 55 विधानसभा सीटों के लिए 7 बजे से 9 बजे तक 9.45% मतदान हुआ है. सभी जगहों पर मतदान शांति और निष्पक्षता के साथ हो रहा है. जिन जगहों पर EVM खराब होने की सूचना मिली थी वहां पर EVM को बदल दिया गया है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022
— CEO UP #DeshKaMahaTyohar (@ceoup) February 14, 2022
दूसरे चरण के अंतर्गत 09 जनपदों में पूर्वाह्न 09 बजे तक कुल औसतन मतदान 9.45% रहा।#ECI#विधानसभाचुनाव2022#AssemblyElections2022 #GoVote #GoVoteUP #GoVoteUP_Phase2 pic.twitter.com/kDFjDL69ZD
Election News: बिजनौर में 9 बजे तक 10.1 फीसदी वोटिंग
बिजनौर जिले की 8 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. जिले में बिजनौर विधासभा सीट, नगीना विधानसभा सीट, चांदपुर विधानसभा सीट, नजीबाबाद विधानसभा, बढ़ापुर विधानसभा, नूरपुर विधानसभा, नहटौर विधानसभा और धामपुर विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे से 9 बजे तक 10.1 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.
Election News: वोटिंग के लिए युवाओं में दिख रहा उत्साह
बिजनौर जिले की सभी आठ विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. सभी सीटों पर नए वोटर्स और युवाओं के बीच मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. जिले की अलग-अलग पोलिंग बूथ पर सुबह से ही लाइन लगना शुरू हो गई है.
Election News: शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है, दूसरे चरण में 14 फरवरी यानी आज मतदान हो रहा है. इस दौरान प्रदेश के नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में 586 उम्मीदवार मैदान में हैं. शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. इस बीच बिजनौर के मतदान केंद्रों पर पहले ही सीएपीएफ, सिविल पुलिस और होमगार्ड तैनात किए गए हैं.
Election News: कड़ाके की ठंड के बीच मतदान के लिए पहुंचे लोग
बिजनौर जिले की 8 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. जिले में बिजनौर विधासभा सीट पर मतदान के लिए अलग-अलग पोलिंग बूथ पर सुबह से ही लाइन लगना शुरू हो गई है.
Election News: 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर वोटिंग आज
नगीना, बरहापुर, धामपुर, नेहतौर, बिजनौर, चांदपुर, बेहट, नकुड़, नजीबाबाद, नूरपुर, कांट, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद देहात, रामपुर मनिहारनपुर, गंगोह, मुरादाबाद नगर, कुंडर्की, मिलक, धनौरा, नौगवां सादत, अमरोहा, हसनपुर, बिलारी, चंदौसी, असमोली, गुन्नौर, बिसौली, सहसवां, सहारनपुर, ददरौली, बिलसी, बदायूं, कटरा, जलालाबाद, तिहार, पुवायां, संभल, सुर, चमरौआ, मीरागंज, भोजीपुरा, दातागंज, बहेरी,बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, आंवला, नवाबगंज, फरीदपुर, बिलासपुर, रामपुर और शेखपुर शामिल है.
Election News: बिजनौर में आज इन मुद्दों पर होगी वोटिंग
बिजनौर की सभी विधानसभा सीटों पर युवाओं के बीच बेरोजगारी की समस्या सबसे आम है. यहां जर्जर सड़कें और गंदगी, पानी, सीवर भराव, की समस्याओं के कारण आम आदमी को आए दिन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा किसानों की सरकार के प्रति अलग-अलग मुद्दों पर नाराजगी भी है.
Election News: बिजनौर की आठ विधानसभा सीटों पर शुरू
बिजनौर जिले की 8 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. जिले में बिजनौर विधासभा सीट, नगीना विधानसभा सीट, चांदपुर विधानसभा सीट, नजीबाबाद विधानसभा, बढ़ापुर विधानसभा, नूरपुर विधानसभा, नहटौर विधानसभा और धामपुर विधानसभा सीट शामिल हैं.
Election News: बिजनौर विधानसभा चुनाव के लिए 3311 बूथों पर मतदान
बिजनौर जनपद की आठ विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी यानी आज सुबह सात बजे से शुरू हो गया है. शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे. इन सभी विधानसभा क्षेत्रों के 1673 मतदान केंद्रों के 3311 बूथों पर वोटिंग होगी.
Election News: आज नजीबाबाद रोड रहेगी डायवर्ट
नजीबाबाद विधानसभा चुनाव पर मतदान के कारण नजीबाबाद की ओर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. नजीबाबाद से बिजनौर आने वाले वाहन वाया मंडावर होकर आएंगे. इन्हें किरतपुर से भी डायवर्ट किया जाएगा. वहीं अगर कोई वाहन आता है तो पेदा के पास से उन्हें मंडावर रोड की तरफ भेज दिया जाएगा.