25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur: सुथनी में लगेगा बायो सीएनजी प्लांट, भारत सरकार के साथ ब्रिटेन के भी लगेंगे 150 करोड़ रुपये

Gorakhpur News: गोरखपुर नगर निगम सहजनवा के सुथनी में बायो कंप्रेस्ड नेचुरल गैस सीएनजी प्लांट की स्थापना करने जा रहा है. भारत सरकार के साथ ही ब्रिटेन के भी 150 करोड़ रुपये इस प्लांट में लगेंगे. मुख्यमंत्री योगी के हाथों इस प्लांट का शिलान्यास कराने की तैयारी में नगर निगम लगा हुआ है.

Gorakhpur News: गोरखपुर नगर निगम मध्यप्रदेश के इंदौर की तर्ज पर गोरखपुर की सहजनवा के सुथनी में बायो कंप्रेस्ड नेचुरल गैस सीएनजी प्लांट की स्थापना करने जा रहा है. भारत सरकार के साथ ही ब्रिटेन के भी 150 करोड़ रुपये इस प्लांट में लगेंगे.प्लांट के शिलान्यास की तैयारी में नगर निगम प्रशासन जुट गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों इस प्लांट का शिलान्यास कराने की तैयारी में नगर निगम लगा हुआ है.

प्लांट से हर वर्ष 56 लाख रुपये की होगी आय

नगर निगम द्वारा इस प्लांट से हर वर्ष 56 लाख रुपये की आय होगी. और वहीं 200 से ज्यादा लोगों को रोजगार भी मिलेगा. साथ ही साथ गीले कूड़े की समस्या भी सुलझेगी. इस प्लांट के लग जाने से रोजाना 210 गीले कूड़े से 7000 किलोग्राम बायो सीएनजी और 35 टन जैविक खाद तैयार होगी. मैसर्स एवर एनवायरों रिसोर्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा इस प्लांट को लगाने की तैयारी है.

नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र मुख्य अभियंता संजय चौहान और प्लांट लगाने वाली कंपनी के अफसरों के साथ इस मामले को लेकर बैठक किया. और इन उपकरणों को लगाने के लिए जगह के बारे में विस्तार से नगर आयुक्त से चर्चा कर जानकारी ली. इस प्लांट की स्थापना पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर की जाएगी. नगर निगम को से भूमि उपलब्ध करानी है. और इसके एवज में कंपनी हर वर्ष नगर निगम को 56 लाख रुपए देगा.

18 महीनों में प्लांट बनकर हो जाएगा तैयार

18 महीनों में यह प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा. नगर निगम सिर्फ इस प्लांट के लिए भूमि उपलब्ध कराएगा. बाकी खर्चा कंपनी को वहन करना है. नगर निगम को हर वर्ष 56 लाख रुपये की आय होगी. इसके साथ ही साथ इस प्लांट के बैठ जाने से 200 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगी.

हर वर्ष 50 हजार टन कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन कम होगा साथ ही वाहन, वाणिज्यिक और औद्योगिक इंजन के रूप में बायो सीएनजी का उत्पादन विदेश की निर्भरता को कम करेगा. साथ ही तरल जैविक खाद से मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी इससे पैदावार भी अच्छी होगी. वही इस प्लांट के लगने से गीले कूड़े का निस्तारण भी होगा विकास का नया पंख लगेगा और स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर निगम अच्छी रैंक में शामिल होगा प्लांट के लगने से पर्यावरण प्रदूषण में कमी आएगी.

वहीं नगर आयुक्त अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि 5 साल में प्रदेश की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डालर तक पहुंचाने की है. इसके तहत गोरखपुर के सजनवा के सुथनी में बायो सीएनजी प्लांट के लिए निवेश बड़ा योगदान साबित होगा. इससे कूड़ा निस्तारण के साथ-साथ सफाई में महानगर की रैंक तो बढ़ेगी और पर्यावरण भी शुद्ध होगा. और इसमें नगर निगम को आय के साथ-साथ लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

रिपोर्ट: कुमार प्रदीप गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें