Lucknow: लखनऊ एयरपोर्ट पर रविवार को बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां विमान से पक्षी टकराया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया. पक्षी के टकराते ही पायलट ने विमान को रनवे पर सकुशल रोक दिया. सभी यात्री सुरक्षित हैं, उन्हें दूसरे विमान से गंतव्य स्थल भेजा जा रहा है.
अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार सुबह उस वक्त बड़ा हादसा होते हुए टल गया जब लखनऊ से कोलकाता जा रही एयर एशिया की फ्लाइट से अचानक एक पक्षी टकरा गया. विमान टेकऑफ के लिए तैयार था. इसी बीच पक्षी टकराने से पायलट ने विमान को रनवे पर ही रोक दिया. विमान में 180 पैसेंजर थे, जो बाल बाल बच गए.
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हाल ही में एयर एशिया की ओर से विमान सेवा शुरू की गई है. एयर एशिया एयरलाइन लखनऊ से कोलकाता के लिए सुबह 10:55 बजे विमान रवाना करती है. रविवार सुबह फ्लाइट संख्या I5-319 में क्रू मेंबर सहित 180 की संख्या में लोग सवार थे. सभी यात्रियों की बोर्डिंग हो जाने के बाद जब विमान रनवे पर पहुंचा और रफ्तार पकड़ने लगा, तो इसी बीच एक पक्षी विमान के इंजन से आकर टकरा गया.
पायलट ने सतर्कता बरतते हुए विमान को तत्काल रनवे पर ही रोक दिया और एयरपोर्ट प्रशासन को अलर्ट कर दिया. सुरक्षा बल भी मौके पर पहुंच गए और विमान से यात्रियों को सकुशल उतारा गया. घटना को लेकर यात्री बेहद सहमे हुए थे, कई लोग ईश्वर का आभार जताते नजर आए. इसके बाद एयरलाइन ने यात्रियों को परिसर में बैठाया और उन्हें दूसरे विमान से भेजने का आश्वासन दिया, जिसके बाद यात्री संतुष्ट नजर आए.