25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: सियासी लड़ाई में भाषाई मर्यादाएं तार-तार, रम और व्हिस्की से औरंगजेब तक पहुंचा सपा और BJP का घमासान

योगी सरकार के मंत्री का ये ट्वीट सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को लेकर था. जिसमें उन्होंने शायराना अंदाज में तंज सकते हुए सपा प्रमुख को औरंगजेब (Aurangzeb) तक बता दिया.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) में आबकारी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल (Nitin Agarwal) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) आमने-सामने आ गए हैं. नितिन के बयान से शुरू हुआ यह वाकयुद्ध इंटरनेट मीडिया पर ट्वीट वार के रूप में फूहड़ अंदाज में सामने आया. दरअसल, ये पूरा मामला सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सरकार के मंत्री नितिन अग्रवाल (Nitin Agarwal) के ट्वीट से शुरू हुआ.

योगी सरकार के मंत्री का ये ट्वीट सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को लेकर था. जिसमें उन्होंने शायराना अंदाज में तंज सकते हुए सपा प्रमुख को औरंगजेब (Aurangzeb) तक बता दिया. नितिन अग्रवाल ने ट्वीट कर लिखा, “पिताजी को बेइज्जत किया, चचा को दिया संदेश, समाजवाद के नाम पर औरंगजेब है अखिलेश!” वहीं उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा, “जिस पार्टी के मुखिया को औरंगजेब कहा जाता हो, जो स्वयं औरंगजेब की भांति जाने किस विदेशी नशे में चूर होकर जगह-जगह पर अपने पिता का अनादर करते आये हों, उनसे और उनकी पार्टी से हम इसी तरह की भाषा की उम्मीद करते हैं. जो अपने पिता का न हो पाया वह जनता का क्या होगा.”

Also Read: Noida Twin Tower: धमाके और मलबे से बचाने के लिए आवारा कुत्तों को किया जा रहा है रेस्क्यू, हुआ खास इंतजाम

मंत्री के ट्वीट के बाद सपा ने तुरंत इसका जवाब भी ट्वीट कर दिया. सपा ने नितिन अग्रवाल का पुराना वीडियो ट्वीट कर लिखा, “दारू में जिसे भगवान दिखे, वो है ठर्रानरेश, दारूमंत्री जिसका लड़का, वो है रम, व्हिस्की, जिन प्रेमी ठर्रानरेश!” वहीं एक और ट्वीट में लिखा, “ओ ठर्रा नरेश पुत्र. ये तुम्हारे ही सुराप्रेमी डैडी जी हैं ना? सपा के इस ट्वीट के साथ विधान सभा उपाध्यक्ष रहते नितिन अग्रवाल की ओर से दिये गए उस बयान को शेयर किया जिसमें कहा गया था कि पुलिस से कह देते हैं कि कच्ची शराब वालों के घर में मत घुस जाना, शिकायत आई तो कुछ करना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें