UP By Election 2022: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा और रामपुर तथा खतौली विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए सोमवार यानी आज सुबह सात बजे से मतदान जारी है. इस बीच बीजेपी ने मैनपुरी, रामपुर और खतौली में वोटिंग को लेकर निर्वाचन आयोग से शिकायत की है. पार्टी नेता समाजवादी पार्टी पर चुनाव में अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है.
भारतीय जनता पार्टी का डेलिगेशन आज सुबह करीब 11 बजे चुनाव आयोग से मिलने पहुंचा. मंत्री जेपीएस राठौर के नेतृत्व में बीजेपी नेता आयोग से मिलने पहुंचे. उनके साथ अनूप गुप्ता और गोविंद नारायण शुक्ल भी साथ पहुंचे थे. बीजेपी ने मैनपुरी विधानसभा के सुजरई में बूथ संख्या 336, 338, 339, 340, 341 पर समाजवादी पार्टी के अराजक तत्वों द्वारा मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया है.
बीजेपी फॉर यूपी ने चुनाव आयोग को ट्वीट किया है कि, वहां मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है. इसके अलावा मैनपुरी विधानसभा के बूथ संख्या 370 नगर पंचायत कुरावली में पीठासीन अधिकारी पर बीलओ से पूरी सूची लेकर सपा के पक्ष में मतदान कराने का आरोप लगाया गया है. बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है.
इधर, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ मैनपुरी उपचुनाव में वोट डाला. वोट डालने के बाद अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया कि उनके मतदाताओं के साथ मारपीट की जा रही है. रामपुर में एक सीओ वोटर को निर्वाचन आयोग के पहचान पत्र के बगैर वोट डालने नहीं दे रहे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि, मैनपुरी-रामपुर में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो रहे हैं. वहीं डिंपल यादव ने कहा कि मैनपुरी और रामपुर की जनता अपने मत अधिकार का इस्तेमाल करे. बीजेपी और प्रशासन नहीं चाहते कि वोट प्रतिशत हटे. उन्होंने बीजेपी पर असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक तरीका अपनाने का आरोप लगाया है. डिंपल यादव ने कहा कि मैनपुरी में भारी मतों से चुनाव जीतेंगे.