अलीगढ़ में भाजपाइयों को नहीं याद आए पूर्व सीएम कल्याण सिंह, भाजपा कार्यालय के उद्घाटन पर नहीं लिया नाम

अलीगढ़ के क्यामपुर स्थित भाजपा के नवनिर्मित जिला कार्यालय का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री एके शर्मा राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने किया, जिनके साथ में अलीगढ़ के सांसद, विधायक, एमएलसी उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में मौजूद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2022 4:04 PM
an image

Aligarh News: अलीगढ़ में नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने किया. विधायक, सांसद, एमएलसी और मंत्री तक आए. उद्घाटन समारोह और गरीब कल्याण जनसभा में जमकर भाषण बाजी हुई. मगर किसी ने भी पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का नाम तक नहीं लिया.

जनप्रतिनिधि भूले बाबूजी को

अलीगढ़ के क्यामपुर स्थित भाजपा के नवनिर्मित जिला कार्यालय का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री एके शर्मा राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने किया, जिनके साथ में अलीगढ़ के सांसद, विधायक, एमएलसी उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में मौजूद थे. मंच का संचालन करते हुए शिवनारायण शर्मा और मंच पर संबोधित करने वाले ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, सांसद सतीश गौतम, जिलाध्यक्ष व एमएलसी ऋषि पाल सिंह ने अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का नाम तक न लिया. भाजपा कार्यालय के उद्घाटन के बाद गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यकर्ता, पदाधिकारी से लेकर विधायक, सांसद, एमएलसी, मंत्री तक उपस्थित रहे. जनसभा के नाम में केवल कल्याण शब्द उपयोग हुआ, परंतु पूरी जनसभा के संबोधन में कहीं भी कल्याण सिंह का जिक्र नहीं किया गया.

कार्यकर्ता से राज्यपाल तक रहे कल्याण सिंह

उद्घाटन के दौरान कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि देवतुल्य कार्यकर्ता को मिल गया है कार्यालय के रूप में देवालय. कार्यकर्ताओं के बदौलत ही आज भाजपा वटवृक्ष बनी हुई है. दूसरी ओर अतरौली में भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारी, विधायक, मुख्यमंत्री, राज्यपाल तक बने बाबूजी कल्याण सिंह को किसी ने याद नहीं किया. राजू भैया, संदीप सिंह होते तो याद किया जाता कल्याण सिंह को. भाजपा के अलीगढ़ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में एटा के सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया और अतरौली से विधायक व प्रदेश सरकार में मंत्री संदीप सिंह उपस्थित नहीं थे. अगर राजू भैया और संदीप सिंह उपस्थित होते, तो शायद जनप्रतिनिधि बाबूजी कल्याण सिंह को ना भुलाते.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Exit mobile version