रामपुर लोकसभा उपचुनाव में जीतने वाले BJP के घनश्याम लोधी का SP से रहा है गहरा नाता, जानें पूरा परिचय…
बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने यूपी में हुए लोकसभा सीट के उपचुनाव में रामपुर सीट से जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने कुल 3,67,397 वोट हासिल किये हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर आए सपा के मोहम्मद आसिम राजा को 3,25,205 वोट प्राप्त हुए हैं.
UP Rampur By Election Results 2022: समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता और विधायक आजम खान के गढ़ में बीजेपी को जीत दिलाने वाले घनश्याम सिंह लोधी ने जनता का आभार जताया है. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘ मैं रामपुर के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं.’
घनश्याम सिंह लोधी को मिले 51.96% वोट
I dedicate my victory to the workers of the party. They have been working continuously day and night. I want to thank the people of Rampur. BJP has always been working for the development of the public: Ghanshyam Singh Lodhi, BJP candidate from Rampur pic.twitter.com/EE9cE0pgjy
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 26, 2022
बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने यूपी में हुए लोकसभा सीट के उपचुनाव में रामपुर सीट से जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने कुल 3,67,397 वोट हासिल किये हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर आए सपा के मोहम्मद आसिम राजा को 3,25,205 वोट प्राप्त हुए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, प्रतिशत में घनश्याम सिंह लोधी ने 51.96 और मोहम्मद आसिम राजा ने 46 फीसदी मतदान हासिल किया है. जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘मैं अपनी जीत पार्टी के कार्यकर्ताओं को समर्पित करता हूं. वे दिन-रात लगातार काम कर रहे हैं. मैं रामपुर के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. भाजपा हमेशा से जनता के विकास के लिए काम करती रही है.’
कौन हैं घनश्याम सिंह लोधी?
रामपुर में बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज करने वाले घनश्याम सिंह लोधी ने साल 2010 में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली थी. जनवरी 2022 में वह अपनी सबसे पुरानी पार्टी भाजपा में दोबारा शामिल हो गए थे. इसके साथ उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी. घनश्याम सिंह लोधी दो बार विधान परिषद (एमएलसी) चुने जा चुके हैं. सबसे पहले वह सपा के समर्थन से कल्याण सिंह की राष्ट्रीय क्रांति पार्टी के टिकट पर रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र से 2004 में एमएलसी बने थे. इसके बाद इसी क्षेत्र से 2016 में सपा के टिकट पर एमएलसी बने थे. वर्ष 2016 में आजम खान की वजह से ही सपा ने घनश्याम सिंह लोधी को एमएलसी चुनाव लड़ाया था.