Loading election data...

जन विश्वास यात्रा 2021: मथुरा से मुख्यमंत्री योगी करेंगे शुभारंभ, 19 दिसंबर को निकलेंगी छह यात्राएं

भाजपा की जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2021 7:37 PM
an image

UP Chunav 2022: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जन विश्वास यात्रा 19 दिसंबर से शुरू होगी. सभी छह यात्राओं का शुभारंभ और समापन केंद्रीय नेता करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शुभारंभ की जिम्मेदारी दी गई है. प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.

यात्रा संयोजक विद्या सागर सोनकर ने बताया कि 19 दिसंबर को पहली यात्रा बिजनौर के विदुर कुटी से शुरू होगी. इसका शुभारंभ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. यात्रा शुभारंभ सभा में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी मौजूद रहेंगे. बिजनौर से मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल होते हुए यात्रा रामपुर में समाप्त होगी.

दूसरी यात्रा मथुरा के गोवर्धन से शुरू होगी. इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. शुभारंभ सभा में केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, संतोष गंगवार, एटा के सांसद राजवीर सिंह, मौजूद रहेंगे. यात्रा मथुरा से अलीगढ़, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, बदायूं, शाहजहांपुर होते हुए पीलीभीत में समाप्त होगी.

रानी लक्ष्मीबाई की नगरी झांसी से तीसरी यात्रा शुरू होगी. इस यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मौजूद रहेंगी. यह यात्रा झांसी से ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हमीरपुर, जालौन, औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात होते हुए कानपुर में समाप्त होगी.

चौथी यात्रा महाराजा सुहेलदेव राजभर और रामायण मेला के प्रणेता डॉ. राममनोहर लोहिया की जन्मस्थली आंबेडकर नगर से शुरू होगी. इसका शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा करेंगे. इस मौके पर प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व कौशल किशोर उपस्थित रहेंगे. यात्रा आंबेडकर नगर से अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी होते हुए लखनऊ के काकोरी में समाप्त होगी.

पांचवीं यात्रा भृगु ऋषि और क्रांति की धरती बलिया से शुरू होगी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसका शुभारंभ करेंगे. शुभारंभ सभा में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, दारा सिंह चौहान मौजूद रहेंगे. यात्रा बलिया से मऊ, आज़मगढ़, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, बस्ती तक जाएगी.

महर्षि जमदग्नि की नगरी और लहुरी काशी के नाम से प्रसिद्ध गाजीपुर से छठी यात्रा शुरू होगी. इसका शुभारंभ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी. यात्रा शुभारंभ सभा में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक उपस्थित रहेंगे. यात्रा गाजीपुर से शुरू होकर चंदौली, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, भदोही, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर होते हुए अमेठी में समाप्त होगी.

विद्या सागर सोनकर ने बताया कि यात्राओं के माध्यम से पार्टी जनता के बीच केंद्र की मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियों को बताएगी. यात्राएं प्रदेश की सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए जाएंगी. यात्राओं के माध्यम से हम फिर से जन विश्वास जीतेंगे.

Also Read: सीएम योगी 26 दिसंबर को आ सकते हैं कानपुर, पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का लेंगे जायजा

Exit mobile version