Loading election data...

बरेली में महिला से मारपीट का आरोपी भाजपा नेता गिरफ्तार, पुलिस की जांच में मामला मिला…

महिला के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मगर, पुलिस की जांच में वायरल वीडियो में आरोपी भाजपा नेता का फोटो नहीं बताया गया है. पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता को गिरफ्तार कर मामूली धाराओं में जेल भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस की जांच में धारा 307 का मामला भी फर्जी पाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2022 6:20 AM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में भाजपा नेता जितेंद्र रस्तोगी पर मुहल्ले की अनुराधा रस्तोगी ने मारपीट, छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाकर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. महिला के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मगर, पुलिस की जांच में वायरल वीडियो में आरोपी भाजपा नेता का फोटो नहीं बताया गया है. पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता को गिरफ्तार कर मामूली धाराओं में जेल भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस की जांच में धारा 307 का मामला भी फर्जी पाया गया है.

भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज

शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के ख्वाजा कुतुब मोहल्ला निवासी अनुराधा रस्तोगी ने मोहल्ले के रहने वाले भाजपा नेता जितेंद्र रस्तोगी पर गंभीर आरोप लगाए थे. महिला ने भाजपा नेता पर गुंडागर्दी के बल पर उससे और उसकी बेटी के साथ मारपीट गाली-गलौज और छेड़छाड़ का आरोप लगाया.इसके साथ ही महिला ने आरोपी के खिलाफ जान से मारने की धमकी देकर सत्ता के नशे में चूर होने की बात भी कही थी. जिसके चलते इस मामले में कोतवाली पुलिस ने महिला की तरफ से आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.

मामूली धाराओं में चालान किया

पुलिस ने रविवार को आरोपी भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच की.जांच में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिला के साथ मारपीट के दौरान भाजपा नेता के न होने की बात कही गई है. वीडियो में ख्वाजा कुतुब मोहल्ला निवासी अशोक कुमार वर्मा,लक्ष्य वर्मा, कामिनी वर्मा और रश्मि सक्सेना के देखने की बात कही गई है. इसके साथ ही आरोपी भाजपा नेता के न होने की बात बताई गई है. इसके साथ ही प्रकरण में 307 की घटना भी न होने की बात सामने आई है. पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता का मामूली धाराओं में चालान किया है.

Also Read: बरेली में बाइक सवार देवर की मौत, भाभी घायल, हादसों ने ली चार की जान, जानें दुर्घटना की वजह…

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version