Prayagraj News: यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी द्वारा तमाम वादे किए गए थे. इन वादों में एक वादा साल में दो बार होली और दीपावली पर गरीब महिलाओं को फ्री में सिलेंडर देने का भी शामिल है. विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया, हालांकि अभी तक नई सरकार का गठन नहीं हो सका है. इस बीच फ्री सिलेंडर के वादे को लेकर ‘आप’ सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है. ऐसे में अब बीजेपी नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने पलटवार किया है.
संविधान के अनुसार किसी भी चुनावी वायदे को को पूरा करने के लिए नई सरकार का गठन आवश्यक है।
— Sidharth Nath Singh (@SidharthNSingh) March 18, 2022
भाजपा अपने हर संकल्प को अक्षरशः पूरा करती आई है और आगे भी करेगी।
लेकिन कुछ सड़क छाप लोगों ने भ्रम फ़ैलाने में महारथ हासिल कर रखी है।
खैर ऐसे नेताओं के दोगले चरित्र से पूरा देश अवगत है। https://t.co/HKs20R4SuO
सरकार के गठन से पहले ही होली का त्यौहार आने से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि, बीजेपी ने होली पर फ्री में सिलेंडर देने के वादे को नहीं निभाया. इस संबंध में आम आदमी पार्टी के नेता व सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है कि ‘भाइयो/बहनों प्रणाम सोचा याद दिला दूं कल होली है, भाजपा का मुफ़्त सिलेंडर तो घर पर आ ही गया होगा?’ संजय सिंह के ट्वीट पर बीजेपी नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने पलटवार किया है.
सिद्धार्थ नाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘संविधान के अनुसार किसी भी चुनावी वादे को पूरा करने के लिए नई सरकार का गठन आवश्यक है. भाजपा अपने हर संकल्प को अक्षरशः पूरा करती आई है और आगे भी करेगी. लेकिन कुछ सड़क छाप लोगों ने भ्रम फैलाने में महारथ हासिल कर रखी है. खैर ऐसे नेताओं के दोगले चरित्र से पूरा देश अवगत है. वहीं दूसरी ओर इस मुद्दे पर सोशल मीडिया यूजर के बीच भी बहस छिड़ गई है. कुछ यूजर ने सिद्धार्थनाथ की भाषा शैली पर भी सवाल उठाए हैं.
योगी सरकार 2.0 के मंत्रिमंडल का शपथग्रहण समारोह होली के बाद होगा. ऐसी खबर है कि 22 मार्च को विधायक दल की बैठक रखी जा सकती है. नई सरकार में मुख्यमंत्री के साथ 40 से अधिक मंत्रियों के शपथ लेने की खबर है. पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्र सरकार के मंत्रियों समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में 23 या 24 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.
रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी