11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: केंद्र में जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में BJP, नगर निकाय चुनाव के लिए बनाई ये प्लानिंग

Bareilly News: लोकसभा चुनाव 2024 में जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी ने अभी से तैयारी तेज कर दी है. बीजेपी इस बार 2014 और 2019 की तरह ही 2024 में विजयी हैट्रिक लगाने की कोशिश में है, जिसके चलते नगर निकाय चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने का लक्ष्य रखा है.

Bareilly News: बीजेपी 2014 और 2019 में मिली जीत के बाद 2024 में विजयी हैट्रिक लगाने की कोशिश में है, जिसके चलते लोकसभा चुनाव 2024 के सेमीफाइनल, मतलब यूपी के नगर निकाय चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने का लक्ष्य रखा है. भाजपा ने यूपी नगर निकाय में क्लीन स्वीप के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी बांटनी शुरू कर दी है.

यूपी की 14 नगर निगम पर काबिज भाजपा सभी 17 नगर निगम, 200 नगर पालिका और 517 नगर पंचायत में जीत दर्ज करना चाहती है. भाजपा ने संगठन के साथ प्रदेश पदाधिकारियों और सभी मोर्चा और प्रकोष्ठ के प्रमुख नेताओं को जीत का मंत्र देना शुरू कर दिया है. बरेली के पदाधिकारियों को प्रत्येक बूथ और वार्ड तक पहुंचने का मंत्र दिया गया है.

पदाधिकारियों से कहा गया है कि निकाय चुनाव में सभी सीटें जीतने के लक्ष्य के साथ काम करें. इसके लिए पदाधिकारियों को मतदाता सूची पुनरीक्षण के साथ परिसीमन पर भी निगाह रखनी होगी.विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तरह कार्यकर्ताओं से जुटने को कहा है.इसके लिए वार रूम भी तैयार किए जा रहे हैं.

एक- एक वोट पर रखें नजर

वर्ष 2017 के नगर निकाय चुनाव में 3.32 करोड़ मतदाता थे.मगर, इस बार मतदाताओं की संख्या में बढ़ा इजाफा होना तय है.क्योंकि, आबादी के साथ ही निकाय की संख्या भी बढ़ी है.इसलिए मतदाताओं की संख्या भी बढ़ेगी.प्रदेश सरकार ने नए निकायों के गठन और मौजूदा निकायों के विस्तार के जो निर्णय लिए हैं, उसके लिहाज से कुल 82 नए निकाय बने हैं. इस तरह से अब नगरीय निकायों की कुल संख्या 734 हो गई है. इनमें 17 नगर निगम, 200 नगर पालिका और 517 नगर पंचायत हैं.इनमें मतदाता सूचियों का काम शुरू होने वाला है.जिसके चलते एक एक वोट पर निगाह रखने को कहा गया है.अपना एक भी वोट न छूटे, तो वहीं किसी अन्य का फर्जी न बन सके.

पिछली बार 3 में, लेकिन अब 2 चरण की तैयारी

उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 में नगरीय निकाय चुनाव नवंबर माह में 3 चरण में हुआ था.इस बार 2 चरण में चुनाव होने की उम्मीद जताई जा रही है.पिछली बार पहले चरण में यूपी के 24 जिलों में 22 नवंबर को मतदान हुआ, दूसरे चरण में 25 जिलों में 26 नवंबर को और 29 नवंबर को तीसरे चरण में 26 जिलों में मतदान हुआ था.मगर, अब पहले चरण में 37 और दूसरे चरण में 38 जिलों की तैयारी है.हालांकि,निर्वाचन आयोग की तरफ से कोई घोषणा नहीं की गई है.

रिपोर्टर- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें