UP News: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने आज संगठनात्मक नियुक्तियां की हैं. जिसमें यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह दी गई है. स्वतंत्रदेव सिंह को बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य बनाया है. वहीं मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट कर आभार जताया है.
यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य बनाया है. जहां मंत्री ने ट्वीट कर आभार जताया है. स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय कार्यसमिति में मुझे सदस्य नियुक्त करने हेतु राष्ट्रीय नेतृत्व का हार्दिक आभार. संगठन द्वारा दिए गए इस दायित्व का निर्वहन करने के लिए मैं पूर्ण रूप से संकल्पित और समर्पित रहूंगा.
भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय कार्यसमिति में मुझे सदस्य नियुक्त करने हेतु राष्ट्रीय नेतृत्व का हार्दिक आभार। संगठन द्वारा दिए गए इस दायित्व का निर्वहन करने के लिए मैं पूर्ण रूप से संकल्पित और समर्पित रहूंगा। @NarendraModi @AmitShah @JPNadda @Blsanthosh @myogiadityanath
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) December 2, 2022
भारतीय जनता पार्टी ने आज संगठनात्मक नियुक्तियां की है. जिसमें यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के अलावा उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष रहे मदन कौशिक, छत्तीसगढ़ इकाई के पूर्व अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष मनोरंजन कालिया और जयवीर शेरगिल को भी राष्ट्रीय कार्यसमिति का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है.