Lucknow News: यूपी में नई सरकार बनाने की कवायद तेज, मंत्रिमंडल के चेहरों को लेकर दिल्ली से लखनऊ तक मंथन

योगी सरकार के कैबिनेट में कौन शामिल होगा इसके गठन और विचार-विमर्श के लिए दिल्ली में भाजपा नेताओं की महत्वपूर्ण बैठकों का दौर जारी है. बुधवार यानी आज होने वाली इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज मौजूद रहेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 16, 2022 2:46 PM

Lucknow News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मिली प्रचंड जीत के साथ ही प्रदेश में योगी 2.0 सरकार का आगमन हो गया है. नई सरकार में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा यह तो सभी जानते हैं. लेकिन योगी की कैबिनेट में कौन शामिल होगा. इसको लेकर आज दिल्‍ली में फैसला होने के कयास लगाए जा रहे हैं.

बैठक में होगा नए मंत्रिमंडल को लेकर फैसला

प्रदेश की योगी सरकार के कैबिनेट में कौन शामिल होगा इसके गठन और विचार-विमर्श के लिए दिल्ली में भाजपा नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक का दौर जारी है. बुधवार यानी आज होने वाली इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल मौजूद रहेंगे.

नए डिप्टी सीएम के पद को लेकर भी बैठक में चर्चा

बीजेपी की इस बैठक में कैबिनेट के गठन के साथ-साथ नए डिप्टी सीएम के पद को लेकर भी चर्चा हो सकती है. खबर है कि केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर गृह मंत्री अमित शाह और रघुवर दास होली के बाद राजधानी लखनऊ आएंगे, यहां विधायक दल की बैठक में औपचारिक तौर पर योगी आदित्यनाथ को नेता चुना जाएगा.

Also Read: Yogi Government 2.0 : योगी कैबिनेट में कौन होगा शामिल, क्या इन चेहरों पर अब लगेगा दांव?
21 या 22 मार्च को प्रदेश में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह

यूपी में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद नई सरकार की तैयारियां तेज हो गई हैं. भाजपा की नई सरकार में मुख्यमंत्री के साथ 40 से अधिक मंत्रियों के शपथ लेने की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्र सरकार के मंत्रियों समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में 21 या 22 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.

Also Read: Lucknow News: यूपी में होली के बाद भी मिलता रहेगा मुफ्त राशन, जानें सरकार की क्या है तैयारी
यूपी विधानसभा चुनाव में किस पार्टी को मिली कितनी सीट

बता दें कि, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की कुल 403 सीटों में से बीजेपी ने 255 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि भाजपा के सहयोगी- अपना दल (सोनेलाल) को 12 सीट पर जीत मिली है तो वहीं निषाद पार्टी को 6 सीटों पर जीत मिली है. वहीं दूसरी सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पार्टी को 111 सीटें मिली हैं. सपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल को 8 और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 6 सीटों पर जीत मिली है. इसके अलावा कांग्रेस को दो सीट, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को दो सीट और बहुजन समाज पार्टी को एक सीट पर ही संतोष करना पड़ा है.

Next Article

Exit mobile version