मंत्री ब्रजेश पाठक का अखिलेश पर हमला, कुछ नेता जनता को गुमराह कर रहे, जबकि उनके पिता वैक्सीनेशन करा चुके
बीजेपी मंत्री ब्रजेश पाठक ने वैक्सीनेशन का एक साल पूरा होने पर कहा कि, दुनिया में प्रसन्नता व्यक्त की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादल पर हमला बोलते हुए कहा कि, लेकिन कुछ नेता लोगों को गुमराह कर रहे है कि ये बीजेपी की वैक्सीन है.
Lucknow News: भारत में 16 जनवरी को कोविड-19 रोधी टीकाकरण का एक वर्ष पूरा हो गया. योगी सरकार में मंत्री ब्रजेश पाठक ने वैक्सीनेशन का एक साल पूरा होने पर कहा कि, दुनिया में प्रसन्नता व्यक्त की जा रही है कि भारत ने कोरोना को बेहतर ढंग से नियंत्रित किया है, लेकिन कुछ नेता लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि ये बीजेपी की वैक्सीन है जबकि उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने चुपचाप वैक्सीन लगा ली.
मंत्री ने डिंपल यादव से किया अनुरोध
मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि, कल मैंने उनकी (अखिलेश यादव) पत्नी डिंपल जी से अनुरोध किया कि आप अपने पति को भी वैक्सीन लगवा दीजिए ताकि जनता ये ना समझे कि ये कोरोना बढ़ाने वाले लोग हैं.
कोरोना काल में वैक्सीनेशन प्रभावी हथियार
दरअसल, भारत में 16 जनवरी को कोविड-19 वैक्सीनेशन का एक वर्ष पूरा हो गया. कोरोना काल में वैक्सीनेशन ही इस घातक संक्रमण के विरुद्ध सबसे प्रभावी हथियार साबित हुआ है. हालांकि, विशेषज्ञों द्वारा टीके के अलावा, मास्क, सेनिटाइजेशन और सुरक्षित दूरी का पालन करने को प्रभावी बताया गया है.
यूपी में एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख के पार
यूपी में कोरोना की तीसरी लहर बेकाबू होती जा रही है. शासन-प्रशासन की ओर से लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है. इसके बाद भी संक्रमण के नए मामलों में कोई कमी दर्ज नहीं की जा रही है. प्रदेश में बीते 24 घंटे में रेकॉर्ड 17,185 केस मिले हैं. अब राज्य में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 103474 पहुंच गई है.