Lucknow News: लखीमपुर-खीरी की गोला सीट से भाजपा विधायक अरविंद गिरी के आकस्मिक निधन की खबर सामने आई है. विधायक को हार्ट अटैक के बाद लखनऊ ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनका निधन हो गया. गोला विधानसभा सीट गिरी पांच बार विधायक रह चुके हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते दिन ही विधायक अरविंद गिरि अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास योजनाओं की समीक्षा करने निकले थे. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की जानकारी ली थी. इस बीच आज सुबह उनके निधन की खबर से पार्टी में शोक की लहर दोड़ गई है. विधायक गिरि के निधन की जानकारी मिलते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया है.
दरअसल, विधायक गिरी के निधन की जानकारी प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. उन्होंने कहा कि, ‘लखीमपुर खीरी जिले के गोला विधानसभा सीट से भाजपा विधायक अरविंद गिरि का निधन अत्यंत दुखद है. मेरी शोक संवेदनाएं संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुख सकने की शक्ति प्रदान करें.’
बता दें, भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अरविंद गिरि (65) गोला विधानसभा सीट से लगातार पांचवीं बार विधायक चुने गए हैं. गोला विधानसभा में गिरी बड़े जनाधार वाले नेता माने जाते थे. ऐसे में उनके निधन से पार्टी को बड़ा झटका लगा है. फिलहाल, उनके निवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.