Loading election data...

Bareilly News: कानून के राज में अफसर करा रहे वाहनों में ओवरलोडिंग, BJP विधायक ने सीएम योगी से की शिकायत

बीजेपी विधायक वीर विक्रम सिंह 'प्रिंस' ने सीएम योगी आदित्यनाथ से परिवहन विभाग के अफसरों की शिकायत की है. विधायक का आरोप है कि संभागीय परिवहन अधिकारी, डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर,आरटीओ और एआरटीओ समेत सभी अफसर रेता बालू, गिट्टी और पत्थर के वाहनों में ओवरलोडिंग करा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2022 12:52 PM

Bareilly News: बीजेपी के कटरा विधानसभा से विधायक वीर विक्रम सिंह ‘प्रिंस’ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से परिवहन विभाग के अफसरों की शिकायत की है. विधायक का आरोप है कि संभागीय परिवहन अधिकारी, डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर,आरटीओ और एआरटीओ समेत सभी अफसर बरेली मंडल के बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत में रेता बालू, गिट्टी और पत्थर के वाहनों में ओवरलोडिंग करा रहे हैं.

ओवरलोड वाहन से रिश्वत लेने का लगाया आरोप

विधायक ने आरोप लगाया कि परिवहन विभाग के अफसर हर ओवरलोड वाहन से 15 हजार रुपये तक लेते हैं. इनको ओवरलोडिंग की एंट्री दी जाती है. एंट्री का खेल खुलेआम चल रहा है. इसके लिए वाहनों को कोड दिए गए हैं. हर महीने ओवरलोड वाहनों से एंट्री के नाम पर करोड़ों की रिश्वत की वसूली होती है. उनका आरोप है कि करीब एक महीने में 2 करोड़ की एंट्री के नाम पर वसूली की जाती है.

इससे सरकार को करोड़ों रुपए प्रतिमाह के राजस्व की हानि हो रही है. विधायक ने ट्रांसपोर्टर, खनन माफिया और परिवहन विभाग के अफसरों का गठजोड़ बताया. यह गठजोड़ खत्म कराने की मांग की. इसके साथ ही भ्रष्टाचार की जांच किसी बड़े अफसर से कराने की की गुहार लगाई है, जिससे प्रदेश को होने वाली करोड़ों की राजस्व हानि से बचाया जा सके.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ओवरलोडिंग पर पाबंदी लगाई है, लेकिन बरेली मंडल के वाहनों में ओवरलोडिंग का खेल कराने का आरोप भाजपा विधायक ने ही लगाया है. इस शिकायत के बाद परिवाहन के अफसरों की जांच शुरू हो गई है. इस मामले में आरटीओ का पक्ष जानने की कोशिश की गई. मगर, उनका फोन नहीं उठा.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version