बीजेपी विधायक सतीश महाना का यूपी विधानसभा अध्यक्ष निर्विरोध चुना जाना तय, जानें उनकी पूरी राजनीतिक पारी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता सतीश महाना ने 8वीं बार जीत हासिल कर रिकॉर्ड बनाया है. सतीश महाना प्रदेश के तीसरे ऐसे विधायक हैं, जिन्होंने लगातार 8वीं बार जीत हासिल की है. अब उनका विधानसभा अध्यक्ष के पद पर चुना जाना तय है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 28, 2022 2:17 PM
an image

Lucknow News: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी/BJP) विधायक सतीश महाना ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को नामांकन कर दिया है. काफी हद तक उनका निर्विरोध चुना जाना तय है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कानपुर की महाराजपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने 8वीं बार जीत हासिल कर रिकॉर्ड बनाया है. सतीश महाना प्रदेश के तीसरे ऐसे विधायक है, जिन्होंने लगातार 8वीं बार जीत हासिल की है.

आठवीं बार बने हैं विधायक

बता दें कि हाल ही में विधानसभा चुनाव 2022 में अभी तक यह रिकॉर्ड प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश खन्ना और कांग्रेस के प्रमोद तिवारी के पास था. आपको बता दें कि मतगणना के पहले राउंड में ही सतीश महाना सपा प्रत्याशी से आगे चल रहे थे. उन्होंने सपा प्रत्याशी फतेह बहादुर गिल को 82261 वोटों से हराया था. महाना को 152883 मत मिले थे. सतीश महाना को साल 2017 के मुकाबले अधिक वोट मिले थे. हालांकि, जीत का अंतर कम हुआ था. वहीं, विधानसभा में उनके नामांकन के समय सभी दलों ने सर्वसम्मति जताई है.

सभी दलों ने किया समर्थन

कानपुर की महाराजपुर से विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य, और बृजेश पाठक मौजूद रहे. विधानसभा अध्यक्ष के लिए बीएसपी विधायक उमाशंकर, जनसत्ता दल के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और कांग्रेस की विधायक मोना मिश्रा ने सतीश महाना का सर्वसम्मति से समर्थन किया.

Exit mobile version