मुजफ्फरनगर की खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने दिया विवादित बयान, व्‍यापार‍ियों को दिए भड़काऊ भाषण

वीडियो में MLA शहर के व्यापारियों को सुरक्षि‍त रहने का तरीका बता रहे हैं. मगर यह नसीहत कम और भड़काऊ ज्‍यादा हो गया है. विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि लोग अपनी-अपनी दुकानों में पत्थर, फावड़े रखें और पिस्टल रखें. पुलिस कहां तक काम करेगी. पुलिस जब तक आती है तब तक तुम्हारी दुकानों में आग लगा दी जाती है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2022 6:56 PM

MLA Vikram Saini News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की खतौली सीट से भाजपा विधायक विक्रम सैनी का एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. एक वीडियो में विधायक शहर के व्यापारियों को सुरक्षि‍त रहने का तरीका बता रहे हैं. मगर यह नसीहत कम और भड़काऊ ज्‍यादा हो गया है. विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि लोग अपनी-अपनी दुकानों में पत्थर, फावड़े रखें और पिस्टल रखें. पुलिस कहां तक काम करेगी. पुलिस जब तक आती है, तब तक तुम्हारी दुकानों में आग लगा दी जाती है.

क्‍या है पूरा मामला?

वायरल वीड‍ियो शनिवार का बताया है. जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर की जानसठ तहसील इलाके के वाजिदपुर कवाली गांव में खतौली विधायक ने यह भड़काऊ बयान दिया. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने पर केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और खतौली विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक विक्रम सैनी का सम्मान समारोह का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने मंच से ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे. जो किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उन्‍होंने कहा, ‘अपनी दुकानों में एक-दो पेटी पत्थर, 4-5 फावड़े के बेंट (फावड़े का हत्‍था) और दो रखो पिस्टल. पुलिस कहां तक काम करेगी. पुलिस है ही कहां. जब तक पुलिस आती है तब तक तुम्हारी दुकानों में आग लगा देते हैं. मकानों में आग लगा देते हैं.’

Next Article

Exit mobile version