पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर राज्यसभा सांसद का पलटवार- देश में असुरक्षित हैं तो चले जाएं पाकिस्तान

Hamid Ansari: पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर मामला गरमाता जा रहा है. इस बीच भाजपा के राज्यसभा सांसद ने अंसारी के बयान पर पटलवार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2022 10:54 AM

Lucknow News: भारत के गरिमामय पद पर कभी विराजमान रहे देश के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी (Mohammad Hamid Ansari) ने एक बार फिर बड़ा विवादित बयान दिया है. उन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर अमेरिका में आयोजित इंडियन-अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल (IAMC) के एक कार्यक्रम में कहा कि, भारत में असहिष्णुता बढ़ी है. उन्होंने कहा कि भारत अपने संवैधानिक मूल्यों से दूर जा रहा है. इस बीच भाजपा के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव (Harnath Singh Yadav) ने अंसारी के बयान पर पटलवार किया है.

राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने किया पलटवार

भाजपा के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने अंसारी के बयान पर पटलवार किया है. उन्होंने कहा कि, ‘पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी भारत में असुरक्षित हैं तो शांति देश पाकिस्तान चले जाएं. हामिद अंसारी के बयान को लेकर बीजेपी नेताओं की लगातार कड़ी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इससे पहले बिहार सरकार में मंत्री व बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन कहा कि देश हामिद अंसारी के बयान को पूरी तरह नकारता है. मुसलमानों के लिए हिंदुस्तान से अच्छा देश, हिंदू से अच्छा दोस्त और नरेन्द्र मोदी से जैसा पीएम नहीं मिल सकता.

धर्म के आधार पर असहिष्णुता को बढ़ावा- अंसारी

दरअसल, हामिद अंसारी ने कहा कि भारत में बीते सालों में ऐसे ट्रेंड्स सामने आए हैं, जोकि स्थापित नागरिक राष्ट्रवाद के खिलाफ हैं. अंसारी यहीं नहीं रुके उन्होंने सरकार का नाम लिए बिना कहा कि ये चुनाव में मिले बहुत को धार्मिक बहुमत के रूप में पेश करते हैं, जोकि सीधा-सीधा हिंदू बाहुल्य आबादी की ओर इशारा था. उन्होंने कहा कि भारत में धर्म के आधार पर असहिष्णुता को बढ़ावा दिया जा रहा है.

हामिद अंसारी पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान

दरअसल, केंद्र में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से पूर्व राष्ट्रपति लगातार विवादित बयान देते आ रहे हैं. बतौर उप राष्‍ट्रपति हामिद अंसारी ने कार्यकाल के आखिरी दिनों में एक विवादित बयान दिया था, जो काफी समय तक सुर्खियों में रहा. उन्होंने कहा कि, देश के मुस्लिमों में बेचैनी का अहसास और असुरक्षा की भावना है.

Posted by sohit kumar

Next Article

Exit mobile version