फूलपुर से भाजपा सांसद केशरी देवी पटेल से रंगदारी में मांगे 50 लाख रुपये, पूरे परिवार को मारने की दी धमकी
पुलिस धमकी देने वाले के बारे में पता लगा रही है. इस घटना से सांसद और उनका परिवार काफी परेशान है. शहर में पुलिस लाइन के बगल में फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल का आवास है. उन्होंने पुलिस को बताया कि एक नवंबर की रात उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई.
Prayagraj News: प्रयागराज जिले के फूलपुर संसदीय सीट से भाजपा की सांसद केशरी देवी पटेल से 50 लाख की रंगदारी मांगने और न देने पर धमकी देने का मामला सामने आया है. सांसद की तहरीर पर शहर की कर्नलगंज पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. यूपी में एक सांसद को धमकी देने के इस मामले ने काफी सुर्खियां बटोर ली हैं. पुलिस भी इस मामले की जांच काफी तेजी से शुरू कर दी है.
रजिस्टर्ड डाक से उनके पास एक पत्र आया
पुलिस धमकी देने वाले के बारे में पता लगा रही है. इस घटना से सांसद और उनका परिवार काफी परेशान है. शहर में पुलिस लाइन के बगल में फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल का आवास है. उन्होंने पुलिस को बताया कि एक नवंबर की रात उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई. रात अधिक होने के कारण उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया लेकिन कुछ देर बाद दोबारा फोन आया. जब उन्होंने नाम पूछा तो उधर से कॉल करने वाले नाम न बताते हुए अभद्रता करने लगा. वह फोन पर ही रंगदारी मांगने लगा.
50 लाख रुपये की मांग की गई
सांसद ने पुलिस को बताया है कि फोन करने वाले ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी. रंगदारी और धमकी से सांसद परेशान हो गईं. उन्होंने बिना देरी किये एसएसपी को सूचना दी. सांसद केशरी देवी पटेल ने पुलिस को बताया कि करीब दो माह पहले रजिस्टर्ड डाक से उनके पास एक पत्र आया था जिसमें उनसे 50 लाख रुपये की मांग की गई थी. धमकी भरे पत्र में उनको और उनके परिवार को खत्म करने की धमकी दी गई थी. हालांकि, उन्होंने पुलिस को यह भी बताया है कि उस वक्त उन्होंने मुकदमा दर्ज नहीं कराया था.