17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Farrukhabad News: योगी 2.0 सरकार में बदल जाएगा फर्रुखाबाद का नाम? BJP सांसद ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी

Farrukhabad News: बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर फर्रुखाबाद का नाम बदलकर पांचालनगर करने की मांग की है.

Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद एक बार फिर योगी सरकार 2.0 सत्ता पर काबिज हो चुकी है. नई सरकार ने अपने पिछले कुछ कार्यों को नई सरकार बनने के साथ ही तेजी के साथ शुरू कर दिया है, फिर चाहे माफियाओं पर बुलडोजर चलाने कार्रवाई हो या कोई अन्य काम. पिछली योगी सरकार में कई शहर और संग्रहालयों के नाम बदले गए, नई सरकार में भी नाम बदलने की मांग तेजी से उठने लगी है. इस बीच बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने फर्रुखाबाद का नाम बदलकर पांचालनगर करने की मांग की है.

सांसद मुकेश राजपूत ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी

फर्रुखाबाद से बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने सीएम योगी आदित्यनाथ को इस संबंध में चिट्ठी लिखकर शहर का नाम बदलकर पांचालनगर करने की मांग की है. सांसद मुकेश राजपूत ने चिट्ठी में लिखा, मेरे संसदीय क्षेत्र फर्रुखाबाद का इतिहास बहुत ही प्रचीनकाल का है. तीन नदियों गंगा, रामगंगा, काली नदी के मध्य बसा हुआ फर्रुखाबाद का इतिहास पौराणिक काल से समृद्ध है.

फर्रुखाबाद का नाम पांचालनगर करने की मांग

उन्होंने आगे लिखा कि प्राचीनकाल से ही फर्रुखाबाद पांचाल क्षेत्र कहलाता था. यह शहर पांचाल राज्य की राजधानी हुआ करती थी. कालांतर में बौद्ध और जैन धर्म का केंद्र भी रहा. जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर श्रृषभ देव ने यहां अपना पहला उपदेश दिया था.

बताया फर्रुखाबाद का प्राचीन इतिहास

उन्होंने लिखा कि काशी की तरह यहां भी गली-गली में शिवालय होने के कारण इस नगर को अपराकाशी के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने लिखा कि कलयुग के हनुमान कहे जाने बाले बाबा नीमकरोरी महाराज की तपोस्थली नीमकरोरी धाम भी इसी जनपद में स्थित है. साथ ही बताया कि यहां उनके नाम से एक रेलवे स्टेशन का नाम भी है.

मुगल शासन फर्रुखशियर ने रखा फर्रुखाबाद नाम

बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने चिट्ठी में लिखा कि मुगल शासन फर्रुखशियर ने 1714 में भारत की पौराणिक संस्कृति को नष्ट करने के उद्देश्य से इस ऐतिहासिक नगर का नाम अपने नाम के आधार पर बदलकर फर्रुखाबाद कर दिया था. सांसद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए लिखा कि फर्रुखाबाद संसदीय क्षेत्र जनपद का नाम बदलकर पांचालनगर/अपराकशी किया जाए.

Posted by: Sohit kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें