बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने दिल्ली की घटना को बताया ‘पत्थर जिहाद’, कहा- यूपी में हुआ तो चलेगा बुलडोजर
साक्षी महाराज ने कहा कि राजनीतिक दल हिंदू-मुस्लिम एकता पर नींबू निचोड़ने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पत्थर फेंके जा रहे हैं, इसलिए बुलडोजर चलाया जा रहा है. अभी तक कश्मीर के लोगों ने पत्थर फेंकते हुए देखा था, अब रामनवमी के दिन पूरे देश में पत्थर फेंके जा रहे हैं.
UP News: उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने दिल्ली में हनुमान जयंती के अवसर पर हुई पत्थरबाजी की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस घटना को मैं पत्थर जिहाद का नाम दूंगा. योजना बद्ध तरीके से पत्थर चलाए गए हैं. इस घटना में विपक्षी दलों का भी हाथ हो सकता है.
साक्षी महाराज ने कहा कि राजनीतिक दल हिंदू-मुस्लिम एकता पर नींबू निचोड़ने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पत्थर फेंके जा रहे हैं, इसलिए बुलडोजर चलाया जा रहा है. अभी तक कश्मीर के लोगों ने पत्थर फेंकते हुए देखा था, अब रामनवमी के दिन पूरे देश में पत्थर फेंके जा रहे हैं.
Also Read: अखिलेश यादव से नाराज आजम खान थामेंगे AIMIM का दामन? असदुद्दीन ओवैसी ने पत्र भेजकर दिया न्यौता
क्या मस्जिदों में पत्थर फेंकना सिखाया जाता है- साक्षी महाराज
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि जुमे की नमाज के बाद जब लोग मस्जिद से निकलते हैं तो उनके हाथ में पत्थर होते हैं. क्या मस्जिदों में पत्थर फेंकना सिखाया जाता है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों के किसी त्योहार पर हिंदुओं ने पत्थर नहीं फेंके, लेकिन हनुमान जयंती के दिन पत्थर फेंके गए. आखिर क्यों?
Also Read: UP: एक्शन में मायावती, पूर्व मंत्री नकुल दुबे को पार्टी से निकाला, बताई यह वजह
बहुत से देशों में अजान पर प्रतिबंध है- साक्षी महाराज
साक्षी महाराज ने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पढ़ने को क्रिया पर प्रतिक्रिया बताया. उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे देश हैं, जहां अजान पर प्रतिबंध है. अजान से ध्वनि प्रदूषण फैलता है. इसलिए लोगों ने इसे बंद करने की मांग की है. सरकार इस पर कोई नीति निर्धारित करेगी.
मुसलमान भारतीय जनता पार्टी के साथ है- साक्षी महाराज
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि मुसलमान भारतीय जनता पार्टी के साथ है. यही वजह है कि चार राज्यों में बीजेपी की सरकार बनी. उन्होंने कहा कि हिंदू- मुसलमान करना विपक्ष का काम है.