Pilibhit News: पीलीभीत की लोकसभा संसदीय सीट से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय की फीस में 400 प्रतिशत की वृद्धि को लेकर ट्वीट किया है. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब सांसद ने अपनी ही पार्टी के कामकाज के खिलाफ आवाज मुखबर किया है. इससे पहले भी वे ऐसा कई बार कर चुके हैं.
सांसद वरुण गांधी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय की फीस में बढ़ोत्तरी करने के इस फैसले को दुखद बताया है. उन्होंने बुधवार दोपहर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘आईआईटी (IIT), आईआईएम (IIM) समेत केंद्रीय विश्वविद्यालयों (Central University) में फीस बढ़ोत्तरी का यह रुझान अनवरत जारी है. यह वो संस्थान हैं, जहां गांव-कस्बों से निकला गरीब से गरीब छात्र भी कुछ कर दिखाने का सपना देखता है. उन सपनों पर प्रहार क्यों?’
बता दें कि इससे पहले भी कई बार भाजपा सांसद ने अपनी पार्टी की राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने यूपी के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के पीलीभीत जनपद के दौरे के बीच वहां के डीएम को एक पत्र लिखकर माहौल को गर्म कर दिया था. सांसद वरुण गांधी ने डीएम पुलकित खरे को पत्र लिखकर बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का हवाला देते हुए उन्हें दुरुस्त करने को कहा था.
पत्र में सांसद ने साफ लिखा था कि गरीबों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री के दौरे वाले दिन ही सांसद का पत्र लिखना काफी चर्चा में रहा था. सांसद ने पत्र में लिखा था कि जिला अस्पताल में एक भी आईसीयू बेड न होने से मरीजों को निजी अस्पतालों व बड़े शहरों का रुख करना पड़ता है. इससे मरीजों को ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ते हैं. कई बार समय से सुविधा न मिलने पर मरीजों की मौत तक हो जाती है. उन्होंने व्यवस्था पर तंज कसते हुए लिखा कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का लाभ गरीबों को न मिल पाना गंभीर मामला है.