UP: मिशन 2024 की तैयारियों में जुटी भाजपा, बीएल संतोष आज से दो दिन की बैठकों में रणनीति पर करेंगे मंथन
बीएल संतोष के दिशा निर्देश में ये बैठकें बेहद अहम मानी जा रही हैं. इस दौरान किए गए निर्णयों के आधार पर ही प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह संगठन के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करेंगे. जो गाइडलाइन इस दौरान तय की जाएगी, उसके आधार पर पूरे साल संगठन काम करेगा.
Lucknow: निकाय चुनाव टलने के बीच भाजपा मिशन 2024 की तैयारियों के लिए अभी से जुट गई है. इसके लिए संगठन स्तर पर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है. सियासी समीकरण साधने के लिए मिशन 2024 को लेकर विशेष कार्यकम बनाए जाएंगे, जिनके जरिए ओबीसी सहित विभिन्न वर्गों को साधा जा सके. इनके लिए नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. विपक्ष के तीखे तेवरों के बीच पार्टी अभी से ‘इलेक्शन मोड’ में आ गई है.
सीएम योगी भी बैठक में रहेंगे मौजूद
इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर आज से दो दिन तक चुनावों की रणनीति पर गहन मंथन होगा. इन बैठकों में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह स्वयं पदाधिकारियों के साथ बैठ कर कर दिशा निर्देश देंगे. इसके साथ ही भाजपा कोर कमेटी की बैठक में भविष्य को लेकर रणनीति पर चर्चा की जाएगी. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कमेटी के अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे.
नए साल के आगाज के साथ महत्वपूर्ण है बैठक
नए साल के आगाज के साथ बीएल संतोष के दिशा निर्देश में ये बैठकें बेहद अहम मानी जा रही हैं. इस दौरान किए गए निर्णयों के आधार पर ही प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह संगठन के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करेंगे. जो गाइडलाइन इस दौरान तय की जाएगी, उसके आधार पर पूरे साल संगठन काम करेगा. इसमें सरकार के स्तर पर भी समन्वय बनाने पर जोर दिया जाएगा.
मिशन 2024 के लिए तैयार होगी रणनीति
दरअसल पार्टी रणनीतिकार अच्छी तरह जानते हैं कि मिशन 2024 के लिए अभी से जुटना बेहद जरूरी है. जिस तरह से विपक्ष तीखे तेवर अपना रहा है और राष्ट्रीय परिदृश्य में भी नए सियासी समीकरण बन रहे हैं, उसके मद्देनजर यूपी पर ध्यान केंद्रित करना बेहद जरूरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय प्रदेश और सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाला राज्य होने के कारण यूपी में अभी से चुनावी रणनीति को धार देना जरूरी है.
Also Read: UP Politics: अखिलेश का गन्ना भुगतान को लेकर योगी सरकार पर हमला, कहा-किसानों को दे रही धोखा, किए झूठे वादे
ओबीसी सहित हर वर्ग को साधने पर होगा जोर
निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर भी जिस तरह से विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की, उससे पार्टी और ज्यादा सक्रिय हो गई है. इसीलिए ओबीसी वर्ग को नाराज नहीं करने के उद्देश्य से ही आयोग गठित करने के बाद चुनाव करने का फैसला किया गया है. पार्टी आगे भी हर वर्ग को साधते हुए सरकार और संगठन के स्तर पर काम करने की रणनीति बनाएगी. इसी के मद्देनजर बीएल संतोष संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए नए लक्ष्य निर्धारित करेंगे.
इनके साथ होंगी बैठकें
प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला के मुताबिक राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष के दो दिवसीय प्रवास के दौरान पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारियों, मोर्चा के अध्यक्षों के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्षों के साथ संगठनात्मक बैठकें की जाएंगी. इसमें विभिन्न अभियान कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ नए लक्ष्य निर्धारित होंगे. इसके साथ ही मंगलवार को बीएल संतोष योगी सरकार के मंत्रियों के साथ भी बैठक करेंगे.