Loading election data...

UP BJP Candidate List: सीएम योगी और केशव मौर्य सहित 107 के टिकट की घोषणा, 20 MLA के टिकट कटे…

UP BJP Candidate List 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने 107 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने इस बार 63 को प्रत्याशियों क दोबारा टिकट दिया है, 20 नाम बदले गए हैं, और 21 नए प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं, साथ ही युवा महिला डॉक्टर को जोड़ा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2022 2:32 PM
an image

UP BJP Candidate List 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने 107 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को उम्मीदवारों की सूची जारी की है. सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनावी मैदान में उतरेंगे, तो वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से चुनाव लड़ेंगे. श्रीकांत शर्मा को मथुरा सीट से ही उम्मीदवार घोषित किया है.

20 विधायकों के टिकट कटे

भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी की गई सूची में 63 विधायकों पर दोबारा भरोसा जताया है. वहीं, 20 सीटिंग विधायकों का टिकट काट दिया गया है. लिस्ट जारी करते समय केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पार्टी की ओर से जातीय आदि के तहत कोई भी कदम नहीं उठाया गया है. काम करने वाले लोगों को वरीयता दी गई है. पार्टी ने 20 वर्तमान विधायकों के टिकट भी काटे हैं.

105 सीटों पर पहले और दूसरे चरण में मतदान

बीजेपी ने जिन 107 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें से 105 सीटों पर पहले और दूसरे चरण में मतदान होना है. गोरखपुर में छठे चरण के तहत तीन मार्च को जबकि सिराथू में पांचवें चरण के तहत 27 फरवरी को मतदान होना है.

बीजेपी ने 44 OBC और 19 SC उम्मीदवारों को दिया टिकट

धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि आज हमने 107 प्रत्याशियों की घोषणा की है. उसमें वर्तमान के विधायक 83 थे. हमने उनमें से 63 को फिर से टिकट दिया है. हमने 20 सीटों पर उन मित्रों को अन्य कामों में नियोजित करना तय किया है. भाजपा के उम्मीदवारों में 44 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से हैं, जबकि 19 अनुसूचित जाति से हैं. दोनों वर्गों को मिलाकर यह आंकड़ा कुल घोषित उम्मीदवारों का 60 प्रतिशत है.

43 सीटों पर सामान्य जाति के उम्मीदवारों को टिकट

इसके साथ ही बीजेपी ने 43 सीटों पर सामान्य जाति के उम्मीदवारों को टिकट दिया है, भाजपा सूत्रों के मुताबिक उनमें 18 राजपूत, 10 ब्राह्मण और आठ वैश्य शामिल हैं. पार्टी ने जिन 19 दलितों को टिकट दिया है, उनमें 13 जाटव हैं. राज्य की पूरी दलित आबादी में आधी आबादी जाटवों की है. प्रधान ने कहा कि पार्टी ने 21 नए चेहरों को टिकट दिया है, जिनमें युवा, महिला और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले प्रबुद्ध लोग शामिल हैं. पहली लिस्ट में 10 महिलाओं को भी टिकट दिया गया हैं.

पहले चरण के लिए 57, दूसरे के लिए 48 सीटों पर नामों का ऐलान

भारतीय जनता पार्टी ने पहले चरण के 58 सीटों में 57 सीटों पर प्रत्याशियों का नाम जारी कर दिया है, जबकि दूसरे चरण की 55 में से 48 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी की है. आज जारी लिस्ट में कुल उम्मीदवारों से पार्टी ने 20 विधायकों का टिकट काटा है.

Up bjp candidate list: सीएम योगी और केशव मौर्य सहित 107 के टिकट की घोषणा, 20 mla के टिकट कटे... 9
Up bjp candidate list: सीएम योगी और केशव मौर्य सहित 107 के टिकट की घोषणा, 20 mla के टिकट कटे... 10
Up bjp candidate list: सीएम योगी और केशव मौर्य सहित 107 के टिकट की घोषणा, 20 mla के टिकट कटे... 11
Up bjp candidate list: सीएम योगी और केशव मौर्य सहित 107 के टिकट की घोषणा, 20 mla के टिकट कटे... 12
Up bjp candidate list: सीएम योगी और केशव मौर्य सहित 107 के टिकट की घोषणा, 20 mla के टिकट कटे... 13
Up bjp candidate list: सीएम योगी और केशव मौर्य सहित 107 के टिकट की घोषणा, 20 mla के टिकट कटे... 14
Up bjp candidate list: सीएम योगी और केशव मौर्य सहित 107 के टिकट की घोषणा, 20 mla के टिकट कटे... 15
Up bjp candidate list: सीएम योगी और केशव मौर्य सहित 107 के टिकट की घोषणा, 20 mla के टिकट कटे... 16

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि, भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार, माफियाराज का अंत कर गरीबों को आवास, राशन, गैस, उपलब्ध कराया और उत्तर प्रदेश को एक्सप्रेस प्रदेश बनाने का काम किया किया. यूपी की जनता हमें पुन: 300 से अधिक सीटों पर विजयी बनाएगी. उन्होंने इसके साथ ही स्पष्ट किया कि जल्द ही भाजपा में कई दलों के नेताओं की ज्वाइनिंग कराई जाएगी.

नंबर वन बनकर ऊभरा है यूपी- केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने के बाद कहा कि, आज देश में गरीबों के लिए कहीं सबसे ज्यादा मकान बना है, तो वह उत्तर प्रदेश में बना है. आज घर-घर नल से पानी पहुंचा है तो उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा पहुंचा है. गरीबों के लिए मुफ्त में अनाज सबसे ज्यादा यूपी में दिया गया है. उन्होंने कहा कि, आज यूपी में मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, एक्सप्रेसवे बन रहे हैं. जो यूपी एक समय में बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था, आज वही यूपी देश में विकास के रूप में नंबर वन बनकर ऊभरा है.

Posted by Sohit kumar

Exit mobile version