UP Election 2022: बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, अजय मिश्र टेनी को नहीं मिली जगह
UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बीजेपी ने 30 नेताओं की सूची जारी कर दी है. लिस्ट में केंद्रीय गृहराज्य अजय मिश्र टेनी का नाम नहीं शामिल किया गया है.
BJP star campaigners list: यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बीजेपी ने 30 नेताओं की सूची जारी कर दी है. जो पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर योगी आदित्यनाथ तक कई नेताओं के नाम शामिल हैं, जो चुनाव में मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए प्रचार करेंगे. गौर करने वाली बात ये है कि लिस्ट में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी गायब नजर आए.
चुनाव प्रचार लिस्ट में शामिल नेताओं के नाम
-
पीएम नरेंद्र मोदी
-
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
-
गृहमंत्री अमित शाह
-
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
-
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, (यूपी बीजेपी चुनाव प्रभारी)
-
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
-
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
-
यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह
-
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
-
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
-
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
-
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
-
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान
-
मथुरा सांसद हेमा मालिनी
-
यूपी के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया
-
सुरेंद्र नागर
-
जनरल वीके सिंह
-
चौधरी भूपेंद्र सिंह
-
बीएल वर्मा
-
राजवीर सिंह
-
एसपी सिंह बघेल
-
साध्वी निरंजन ज्योति
-
कांता कर्दम
-
रजनीकांत महेश्वरी
-
मोहित बेनीवाल
-
धर्मेंद्र कश्यप
-
जेपीएस राठौर
-
भोला सिंह खटीक
-
जसवंत सैनी करेंगे प्रचार
Also Read: UP Election: यूपी में दागियों और बागियों की जुगाड़ से विपक्ष का चौधरी बनने की जंग- मुख्तार अब्बास नकवी
बीजेपी ने अजय मिश्र टेनी से क्यों बनाई दूरी
दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का समय नजदीक आ चुका है, वहीं बीजेपी नाराज किसानों को मनाने के लिए हर संभव कोशिश में जुटी हुई है. ऐसे में पार्टी कोई भी ऐसी गलती नहीं करना चाहती है, जिससे विपक्ष को मौका मिल सके. किसानों को अपने पाले में लाने के लिए ही चुनाव से पहले तीन कृषि कानूनों को वापस लिया गया. वहीं, लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाड़ी चढ़ाए जाने का मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है.ऐसे में पार्टी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. यही कारण है कि बीजेपी ने अपने प्रचारकों की लिस्ट से अजय मिश्र टेनी का नाम शामिल नहीं किया है.
Also Read: स्वतंत्र देव सिंह ने किया अपर्णा यादव का स्वागत, कहा- सपा के शासन में बेटियां नहीं थी सुरक्षित
अमित शाह ने संभाली वेस्ट यूपी की जिम्मेदारी
भाजपा ने बृज और पश्चिमी क्षेत्र की जिम्मेदारी गृह मंत्री अमित शाह को दी है. बीजेपी ने ब्रज क्षेत्र के 19 जिलों की 66 सीट और पश्चिमी क्षेत्र की 14 जिलों की 71 सीटों को लेकर रणनीति बनाई है. यह दोनों क्षेत्र वेस्ट यूपी में है, जिसमें 136 सीट आती हैं. शाह ने यूपी की 136 विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करने का प्लान तैयार किया. इसमें से भाजपा के पास वर्तमान में 108 सीट हैं, लेकिन 2017 के चुनाव में बीजेपी 28 सीट सपा और बसपा से हार गई थी. पुरानी सीटों पर जीत कायम रखने के साथ ही 28 सीटों पर भी कब्जा जमाने के लिए भाजपा के चाणक्य ने प्रयास शुरू कर दिए हैं.