BJP: भूपेंद्र चौधरी की टीम में होंगे बड़े बदलाव, संगठन में 40 प्रतिशत नए चेहरों को मिलेगी जिम्मेदारी…
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की नई टीम गठित करने को लेकर चर्चा हुई. इसमें नये चेहरे को शामिल करने का फैसला किया गया है. इसके बाद संगठन में जल्द फेरबदल देखने को मिल सकता है. भूपेंद्र चौधरी ने संगठन में नये लोगों को जिम्मेदारी सौंपने की बात कही है.
Lucknow: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष की अध्यक्षता में सोमवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित बैठकों में लोकसभा चुनाव 2024 सहित विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई. पहले चरण में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी की बैठक में संगठन के कामकाज की समीक्षा की गई. इसके साथ ही आगामी कार्ययोजना पर मंथन किया गया. इस दौरान प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
सरकार में शामिल मंत्रियों की जगह अन्य को मिलेगा संगठन में काम
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की नई टीम गठित करने को लेकर चर्चा हुई. इसमें नये चेहरे को शामिल करने का फैसला किया गया है. इसके बाद संगठन में जल्द फेरबदल देखने को मिल सकता है. भूपेंद्र चौधरी ने संगठन में नये लोगों को जिम्मेदारी सौंपने की बात कही है. कहा जा रहा है कि प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की जगह किसी अन्य नेता को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. दयाशंकर योगी सरकार में मंत्री हैं, इस वजह से किसी नये चेहरे को अब ये पद सौंपा जाएगा.
इनकी जगह अन्य को मिलेगा मौका
इसी तरह नरेंद्र कश्यप की जगह पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी नए पदाधिकारी को दिए जाने की चर्चा है. वहीं जेपीएस राठौड़ की प्रदेश मंत्री और चुनावी प्रबंधन की जिम्मेदारी भी किसी और को दी जाएगी. अरविंद कुमार शर्मा की जगह अब नया चेहरा प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया जाएगा.
इन लोगों को मिल सकती है जिम्मेदारी
जिन नये चेहरों को संगठन में जिम्मेदारी मिलने की चर्चा है, उनमें प्रदेश उपाध्यक्ष बृजबहादुर, पूर्व गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के नाम शामिल हैं. ये सभी योगी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रह चुके हैं. अब इन्हे संगठन का दायित्व सौंपा जाएगा. इसके साथ ही लखनऊ समेत कई नगर अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष बदले जाने की भी प्रबल संभावना है.
बेबी रानी मौर्य पर केंद्रीय नेतृत्व करेगा फैसला
इसके साथ ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य की जिम्मेदारी भी केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से किसी और को दिए जाने की बात कही जा रही है. बेबी रानी मौर्य अब योगी सरकार में मंत्री हैं. इस वजह से संगठन में अब ये काम किसी अन्य नेता को सौंपा जाएगा.
Also Read: UP: मिशन 2024 की तैयारियों में जुटी भाजपा, बीएल संतोष आज से दो दिन की बैठकों में रणनीति पर करेंगे मंथन
बूथ स्तर पर संरचना मजबूत करने पर चर्चा
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि यह बैठक संगठन को मजबूत करने के लिए बेहद अहम थी. इस दौरान बूथ स्तर पर बीजेपी की संरचना को मजबूत करने के लिए चर्चा हुई. इसके साथ ही आगामी निकाय और लोकसभा चुनाव को लेकर भी इसमें मंथन किया गया. प्रदेश संगठन में 40 प्रतिशत नए लोगों को समायोजित किया जाएगा. कमेटी बनने पर कई नए चेहरे शामिल किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जहां पर पार्टी कमजोर है उसे मजबूत करने की कोशिश हो रही.
सपा पर लगाया निकाय चुनाव से भागने का आरोप
समाजवादी पार्टी के आरोपों पर पलटवार करते हुए दयाशंकर सिंह ने निकाय चुनाव में विपक्ष पर ही अवरोध उत्पन्न करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सपा विधायक ने ही रिट याचिका दाखिल की थी. हकीकत में सपा के लोग निकाय चुनाव से भाग रहे हैं.