Bareilly News: उत्तर प्रदेश की बरेली- मुरादाबाद ग्रेजुएट एमएलसी चुनाव में भाजपा और सपा के बीच मुख्य मुकाबला है. लेकिन इस सीट पर 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. उन्होने 15 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. हालांकि, इसमें से कई नाम वापस होने की उम्मीद है. यह नाम वापसी 16 जनवरी को होगी. इस चुनाव में बरेली,ॉ और मुरादाबाद मंडल के 9 जिलों के ग्रेजुएट मतदाता मतदान करेंगे.
बरेली-मुरादाबाद ग्रेजुएट एमएलसी चुनाव को 30 जनवरी को वोट पड़ेंगे. मतदान के लिए बरेली में 36, पीलीभीत में 13, शाहजहांपुर में 32, बदायूं में 28, रामपुर में 21, अमरोहा में 26, बिजनौर में 36, मुरादाबाद में 39, और संभल में 14 मतदेय स्थल बनाएं गए हैं. यहां मतदान होगा. एमएलसी के लिए भाजपा से मुरादाबाद निवासी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने नामांकन कराया है. यह लगातार दूसरी बार एमएलसी हैं.
सपा से बरेली निवासी शिव प्रताप सिंह, बदायूं जनपद के रोजा थाने के जवाहरपुरी निवासी विश्वनाथ, बरेली के मिनी बाईपास निवासी मनोज सक्सेना, भारतीय कृषक दल से भाटन टोला मंडी शाहजहांपुर निवासी सुशील दीक्षित, आजाद समाज पार्टी से ग्राम पोस्ट रुस्तम नगर सहसपुर बिलारी मुरादाबाद निवासी रोमी सागर
निर्दलीय में नाधौस बहजोई चंदौसी, संभल निवासी ताज मोहम्मद, सोमवार का बाजार कस्बा बिलासपुर रामपुर निवासी ओम प्रकाश, माेहल्ला चौबे शहर तहसील बदायूं निवासी मोहित पांडेय, मियां सराय मदर पब्लिक स्कूल संभल निवासी फुरकान अली खां, वजाहत और संभल निवासी फुरकान अली खां, कांग्रेस से पीलीभीत अमरिया निवासी डाक्टर मेंहदी हसन, पूर्व विधायक मास्टर छोटे लाल आदि ने नामांकन कराएं हैं.
बरेली-मुरादाबाद ग्रेजुएट एमएलसी सीट पर 9 जिलों में 1.69 लाख ग्रेजुएट मतदाता हैं.इसमें बदायूं के 14,748, शाहजहांपुर के 13,320, पीलीभीत के 8,827, रामपुर के 12,248, अमरोहा (जेपी नगर) के 22,777,बिजनौर के 30,649, मुरादाबाद के 30,324,संभल के 12,838 और बरेली के 24,246 वोटर हैं.
रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली