Loading election data...

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह का लखनऊ आगमन 29 अगस्त को, स्वागत की भव्य तैयारियां

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के स्वागत व पदभार ग्रहण कार्यक्रम को अभूतपूर्व बनाने के लिए पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. महापुरुषों की प्रतिमा स्थलों को सजाया गया है. जहां वह पुष्प अर्पण और नमन करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2022 7:23 PM

Lucknow: भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेद्र सिंह चौधरी सोमवार 29 अगस्त को लखनऊ पहुंचेंगे. नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के पद भार ग्रहण करने के बाद पहली बार लखनऊ पहुंचने पर जबरदस्त स्वागत की तैयारियां की गयी हैं. वह शताब्दी एक्सप्रेस से चलकर दोपहर 12.30 बजे लखनऊ पहुंचेगे.

स्वागत में राजधानी हुई भगवामय

बीजेपी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी हिमांशु दुबे ने बताया कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत व अभिनंदन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरी राजधानी को भगवामय कर दिया है. शहर में जगह-जगह पर होडिंग, बैनर व पार्टी के झंडे लगाये गये हैं. नई दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस से चलकर लखनऊ पहुंचने के दौरान रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों पर भी पार्टी कार्यकर्ता भूपेंद्र सिंह चौधरी का स्वागत करेंगे.

महापुरुषों की प्रतिमा पर करेंगे पुष्प अर्पित

प्रदेश महामंत्री सुब्रत पाठक ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के स्वागत व पदभार ग्रहण कार्यक्रम को अभूतपूर्व बनाने के लिए पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. महापुरुषों की प्रतिमा स्थलों को सजाया गया है. भूपेंद्र सिंह के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में राजधानी लखनऊ में प्रथम आगमन पर चारबाग रेलवे स्टेशन से अटल चौक के यात्रा मार्ग में तोरण द्वार व झंडे लगाये गये हैं.

Also Read: UP BJP President: कौन हैं बीजेपी यूपी के नये प्रदेश अध्यक्ष, जानिये पूरी प्रोफाइल
यात्रा मार्ग में बने तोरण द्वार

यात्रा मार्ग में पार्टी के पदाधिकारी, प्रदेश सरकार के मंत्री, आयोग, निगम बोर्ड के अध्यक्ष व सदस्य व बढी़ संख्या में कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह समूह में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को पुष्प वर्षा व मालाएं पहनाकर ऐतिहासिक स्वागत करेंगे. प्रदेश कार्यालय भी साज-सज्जा और भव्य मंच के साथ नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष की अगवानी के लिए तैयार हो चुका है.

लोकभवन में स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा पर करेंगे नमन

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी राजधानी लखनऊ आगमन पर पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृतिका पर फूल अर्पित करेंगे. मार्ग में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पार्चन के बाद लोकभवन में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर नमन करेंगे. इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्पार्चन के साथ नमन करेंगे. इसके अलावा महारानी अवंती बाई की प्रतिमा, भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुये वह प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे.

सीएम योगी व दोनों डिप्टी सीएम रहेंगे मौजूद

सुब्रत पाठक ने बताया कि पार्टी मुख्यालय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version