चुनाव में हारने वाले कैंडिडेट का मनोबल बढ़ाने के लिए बीजेपी ने उठाया ये कदम, स्वतंत्रदेव ने दिया संदेश
शिकस्त का सामना करने वाले सभी कैंडिडेट्स को व्यक्तिगत चिट्ठी भेजकर कहा है कि यूपी में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. हमें फिर से सेवा का अवसर मिला है. इस असाधारण उपलब्धि का श्रेय आपके भी तप, त्याग और परिश्रम को जाता है.
UP Chunav Result 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में हारने वाले उम्मीदवारों का मनोबल बढ़ाने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह पत्र लिख रहे हैं. उन्होंने शिकस्त का सामना करने वाले सभी कैंडिडेट्स को व्यक्तिगत चिट्ठी भेजकर कहा है कि यूपी में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. हमें फिर से सेवा का अवसर मिला है. इस असाधारण उपलब्धि का श्रेय आपके भी तप, त्याग और परिश्रम को जाता है.
पत्र लिखकर दिया ये संदेश…
इस बाबत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा है, ‘ भाजपा के बहुमत के पीछे पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मार्गदर्शन, प्रेरणा और योगी आदित्यनाथ का ऊर्जावान नेतृत्व रहा है. इन प्रत्याशियों से उन्होंने कहा है कि कुछ मतों से आप पीछे जरूर रह गए मगर भाजपा अपनी जीत संपूर्णता में देखती है. यह हमारे संगठन का संस्कार है. जनसेवा के पावन कार्य के लिए हम ‘वो भी सही, ये भी सही’ के रास्ते पर चलते हैं. हमने जो संकल्प अपने जीवन के लिए लिया है, उस कर्तव्यपथ पर यह केवल क्षणिक विराम हो सकता है. विश्राम नहीं. मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि पूर्व की भांति आप पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ जनता की सेवा में जुटे रहेंगे. यह एक प्रकार से तमाम कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए हार से विचलित हुए बिना एक बार फिर अपने कार्य में लगने का संदेश माना जा रहा है.’