PM मोदी के जन्मदिवस से मतदाताओं को साधेगी BJP, आज से 2 अक्टूबर तक चलेगा सेवा पखवाड़ा, जानें रणनीति…

आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इस अवसर को भारतीय जनता पार्टी ने सेवा पखवाड़े के रूप में मनाने का फैसला लिया है. सेवा पखवाड़ा के सहारे प्रत्येक बूथ और वार्ड तक कार्यकर्ताओं को पहुंचने का मंत्र दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 17, 2022 10:59 AM
an image

Bareilly News: भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 में जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश में है, जिसके चलते पार्टी लोकसभा चुनाव के आपरेशन ‘क्लीन स्वीप’ में अभी से जुट गई है. भाजपाई लोकसभा से पहले सेमीफाइनल यानी नगर निकाय चुनाव में भी कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. इसीलिए भाजपा विपक्ष को पूरी तरह से साफ करने का लक्ष्य साध चुकी है.

सभी 17 नगर निगमों पर है भाजपा की नजर

14 नगर निगमों पर काबिज भाजपा की नजर अब सभी 17 नगर निगमों पर है. इसके साथ ही नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत में भी ताकत झोंकने के लिए कहा गया है. पीएम नरेंद्र मोदी का आज यानी 17 सितंबर को जन्मदिन है. मगर, इस बार भाजपा ने जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाने का फैसला लिया है. सेवा पखवाड़ा के सहारे प्रत्येक बूथ और वार्ड तक कार्यकर्ताओं को पहुंचने का मंत्र दिया गया है.

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा सेवा पखवाड़ा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर से गांधी जंयती यानी दो अक्टूबर तक प्रस्तावित सेवा पखवाड़ा के अभियान और कार्यक्रम कार्यकर्ताओं को जारी कर दिया गया है. सेवा पखवाड़े का आगाज आज रक्तदान से होगा. युवा मोर्चा ने सभी प्रशासनिक जिलों में रक्तदान शिविर के आयोजन का फैसला लिया है.

जानें कब होगा कौन-सा कार्यक्रम

18 सितंबर को जिला स्तर पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा, इसके बाद 19 को प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व पर प्रदर्शनी, 20 को मंडल व वार्ड स्तर पर स्वच्छता अभियान, 21को सभी निर्माणाधीन अमृत सरोवरों पर स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान, 22 को मंडल व ग्राम स्तर तक जल ही जीवन के मंत्र के साथ जनसंपर्क और जल संरक्षण को लेकर जागरुकता अभियान, 23 को वोकल फार लोकल कार्यक्रम, 24 को सभी प्रशासनिक जिलों में कृत्रिम अंग उपकरणों के वितरण के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा.

इसके बाद 25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर सभी बूथों पर पुष्पाजंलि, उनके व्यक्तित्व-कृतित्व पर चर्चा और मन की बात सुनने का सामूहिक कार्यक्रम, 26 को ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश देते हुए जिला स्तर पर ‘विविधता में एकता’ कार्यक्रम, 27 को बूथ स्तर पर लाभार्थियों से संपर्क का कार्यक्रम, 28 को सभी प्रशासनिक जिलों में प्रबुद्धजन-बुद्धिजीवी सम्मेलन, 29 को कोविड टीकाकरण केंद्रों पर पार्टी कार्यकर्ता स्टाल लगाएंगे.

30 सितंबर को टीबी मुक्त राष्ट्र के संकल्प के साथ मंडल व वार्ड स्तर पर रोगियों को भोजन, पोषण के संदर्भ में सेवा कार्य, 01 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में बूथ स्तर पर कम से कम 5 पौधों का रोपण, 02 अक्टूबर पर गांधी जयंती पर खादी की खरीद एवं जागरुकता अभियान चलाया जाएगा.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली

Exit mobile version