बरेली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह बोले- BJP में कार्यकर्ता बनते हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष

शहर के मिनी बाईपास स्थित एक शादी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने जनसंघ से लेकर भाजपा के कार्यों के बारे में बताया. बोले, पश्चिम में विधानसभा परिणाम अनुकूल नहीं होने के बाद भी पश्चिम से ही प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. यह अफवाह विपक्ष के लोग उड़ा रहे हैं...

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2022 6:01 PM

Bareillly News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा जनता की पार्टी है. यहां कार्यकर्ता अपनी मेहनत की बदौलत राष्ट्रीय अध्यक्ष तक बन सकता है. मगर, किसी अन्य दल में ऐसा नहीं. उन्होंने कहा पार्टी में सभी पद कार्यकर्ताओं के लिए आरक्षित है. इसमें अन्य दलों की तरह परिवार के लिए कोई आरक्षण नहीं. पार्टी का कोई छिपा एजेंडा नहीं, जो एजेंडा है. वह सबके सामने है.भाजपा ने शुरू से ही कश्मीर से धारा 370 हटाने, अयोध्या में श्री राम मंदिर स्थापित करने आदि के वायदे किए थे. यह सब वक्त आने पर पूरा करके दिखाया.

पश्चिम से ही प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मुरादाबाद से सड़क मार्ग द्वारा बरेली पहुंचे थे. उनका शहर की सीमा में घुसते ही कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया. इसके बाद शहर के मिनी बाईपास स्थित एक शादी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने जनसंघ से लेकर भाजपा के कार्यों के बारे में बताया. बोले, पश्चिम में विधानसभा परिणाम अनुकूल नहीं होने के बाद भी पश्चिम से ही प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. यह अफवाह विपक्ष के लोग उड़ा रहे हैं. मगर ऐसा बिल्कुल नहीं. विधानसभा चुनाव में पार्टी का यहां बेहतर प्रदर्शन रहा है.

सरकार की योजनाओं को बताया

प्रदेश अध्यक्ष ने नगर निकाय, स्नातक निर्वाचन और लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटने की बात कही. बोले, निश्चित तौर पर जीत हमारी होगी. क्योंकि, सपा,बसपा और पंजे वाली पार्टी का जनता के बीच में कोई नेता दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता हर घर तक पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ भी हर जिले- कस्बे में घूम कर जनता से संवाद और संपर्क लगातार कर रहे हैं. इसीलिए जनता का पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ा है.राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल और ब्रज प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत महेश्वरी ने सरकार की योजनाओं को बताया.

विकास कार्यों के बारे में बताया

जिला प्रभारी संतोष सिंह ने कार्यकर्ताओं से मेहनत के साथ जुटने की बात कही. यूपी सरकार के मंत्री डॉ.अरुण कुमार सक्सेना ने बरेली में हुए विकास कार्यों के बारे में बताया. सांसद संतोष गंगवार ने बताया कि,कार्यकर्ताओं के दम पर ही भाजपा दो सांसदों के दम पर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में कामयाब हुई है. विधायक डॉ. डीसी वर्मा, डॉ. एमपी आर्य, पूर्व मंत्री बहोरन लाल मौर्य, वीरेंद्र सिंह गंगवार वीरू, महापौर डॉ. उमेश गौतम, पूर्व मंत्री सुधीर मौर्या, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, अंकित महेश्वरी समेत तमाम प्रमुख लोग भाजपाई मौजूद थे.

Also Read: बरेली का आदर्श गांव भरतौल में प्राइमरी स्कूल के बच्चे करते हैं अंग्रेजी में बात, सभी पीतेे हैं RO का पानी

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version