10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rampur By Election Result: रामपुर में 45 साल बाद खत्म हुई आजम खान की बादशाहत, जानें कब कौन बना विधायक

Rampur By Election Result: रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती खत्म हो चुकी है. बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने सदर सीट से शानदार जीत दर्ज की है. इसके साथ ही आजादी के बाद पहली बार बीजेपी की रामपुर में एंट्री हुई है.

Rampur By Election Result: रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती खत्म हो चुकी है. सपा नेता आजम खान के गढ़ में बीजेपी ने कब्जा कर लिया है. बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने सदर सीट से शानदार जीत दर्ज की है. आकाश सक्सेना को 81371 वोट मिले हैं, जबकि सपा प्रत्याशी आसिम रजा को 47271 वोट मिले हैं. आकाश सक्सेना ने 34,100 वोट से जीत दर्ज की है. इसके साथ ही आजादी के बाद पहली बार बीजेपी की रामपुर में एंट्री हुई है. इसके साथ ही रामपुर में 45 साल बाद खत्म आजम खान की बादशाहत खत्म हो गई है.

आजादी के बाद पहली बार रामपुर में बीजेपी को मिली एंट्री

रामपुर शहर विधानसभा सीट पर 45 साल बाद बड़ा बदलाव देखने को मिला है. पहली बार ऐसा हुआ है, जब सपा नेता आजम खां के परिवार से कोई भी सदस्य रामपुर के चुनावी मैदान में नहीं था और पहली बार उपचुनाव के जरिए रामपुर में बीजेपी ने शानदार तरीके से जीत दर्ज कर एंट्री की है. रामपुर शहर सीट से आजम खां 1977 से चुनाव लड़ते आ रहे हैं. पहला चुनाव वह हार गए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, आजम 1980 से लेकर अब तक 10 चुनाव जीत चुके हैं, लेकिन बीजेपी की रामपुर में एंट्री सपा के लिए बहुत बड़ा झटका है.

रामपुर में कब-कब कौन बना विधायक

  • 1952 फजले हक खां

  • 1957 असलम खां

  • 1962 किश्वर आरा

  • 1968 अख्तर अली

  • 1969 मुर्तजा अली खां

  • 1974 मंजूर अली खां

  • 1977 मंजूर अली खां

  • 1980 मुहम्मद आजम खां

  • 1985 मुहम्मद आजम खां

  • 1989 मुहम्मद आजम खां

  • 1991 मुहम्मद आजम खां

  • 1993 मुहम्मद आजम खां

  • 1996 अफरोज अली खां

  • 2002 मुहम्मद आजम खां

  • 2007 मुहम्मद आजम खां

  • 2012 मुहम्मद आजम खां

  • 2017 मुहम्मद आजम खां

  • 2019 डा. तजीन फात्मा

  • 2022 मुहम्मद आजम खां

  • 2022 के उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने दर्ज की जीत

Also Read: Rampur By Election Result: रामपुर में BJP ने रचा इतिहास, पहली बार खिला कमल, आकाश सक्सेना ने दर्ज की जीत
आजम खान के धुरविरोधियों में गिने जाते हैं आकाश सक्सेना

दरअसल, रामपुर में उपचुनाव की वजह भी आकाश सक्सेना हैं. सक्सेना की शिकायत पर ही हेट स्पीच मामले में सपा नेता आजम खान की सदस्या रद्द हुई थी, जिसके बाद उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ और जब मतगणना हुई तो इतिहास ही बदल गया. आकाश सक्सेना की पहचान आजम खां के धुरविरोधियों में है, क्योंकि उन्होंने आजम के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज करा रखे हैं. आकाश के पिता पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना चार बार विधायक रहे हैं. आकाश इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन रामपुर के अध्यक्ष भी रहे हैं. आकाश को रामपुर के चर्चित नेताओं में गिना जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें