UP Election 2022: यूपी की 403 विधानसभा सीटों के मेन चौराहों पर गूंजेगा BJP का नारा, प्रचार वाहन रवाना

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर बीजेपी ने यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए लखनऊ से अपना प्रचार वाहन रवाना कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2022 12:01 PM
an image

UP Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए अब बहुत कम समय बाकी रह गया है. प्रदेश में 10 मार्च को नई सरकार का ऐलान कर दिया जाएगा. इससे पहले सभी पार्टियां अधिक से अधिक वोटर्स को अपने पाले में लाने के लिए जी जान जुट गईं हैं. इस बीच बीजेपी ने यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए लखनऊ से अपना प्रचार वाहन रवाना कर दिया है.

समाजवादी पार्टी पर सीएम योगी का हमला

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लखनऊ में पार्टी कार्यालय से चुनावी अभियान रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, 2017 के पहले प्रदेश में व्यापारी और अन्य लोग पलायन करते थे, लेकिन 2017 के बाद अपराधी पलायन कर रहे हैं.

2017 के बाद अपराधी पलायन कर रहे हैं- योगी

इस दौरान मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने जो कहा, उसे पूरा किया. भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास से प्रदेश की जनता का विकास कर रही है. 25 करोड़ जनता ने देखा कि 2017 से पहले व्यापारी और संभ्रांत नागरिक पलायन करते थे, इससे प्रदेश की प्रगति अवरुद्ध हो गयी थी. 2017 के बाद अपराधी पलायन कर रहे हैं और प्रदेश आज प्रगति के नये-नये प्रतिमान स्थापित कर देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है.

डबल इंजन की सरकार का लाभ दिख रहा है

उन्होंने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार का लाभ सबको दिखाई दे रहा है. गांवों के विकास, गरीबों के उत्थान, किसानों की खुशहाली, युवाओं के रोजगार और मातृशक्ति की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं. भाजपा की डबल इंजन सरकार ने विकास सबका किया, लेकिन तुष्टिकरण के लिए को जगह नहीं है. इस संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं. एक फिर जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हम प्रचार में निकल रहे हैं, तो इंद्रदेव भी वर्षा के रूप में अपना आशीर्वाद दे रहे हैं.

Exit mobile version