Kanpur News: खत्म हुआ इंतजार, आज से खुल गया बोट क्लब, जानें बोटिंग के रेट और टाइम

Kanpur News: कानपुर के लवकुश बैराज पर गंगा नदी में पहली बार वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स की आज शुरुआत हुई. बोट क्लब का आनंद लेने के लिए लोगों को ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक कानपुर बोट क्लब का लाभ ले सकेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2022 5:40 PM

Kanpur News: कानपुर के लवकुश बैराज पर गंगा नदी में पहली बार वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स की आज शुरुआत हुईं. गंगा की लहरों पर रोमांच के लिए वाराणसी के बाद कानपुर प्रदेश का दूसरा शहर बन गया है. बोट क्लब का आनंद लेने के लिए लोगों को ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक कानपुर बोट क्लब का लाभ ले सकेंगे.

बोट क्लब में घूमने का आनंद
Kanpur news: खत्म हुआ इंतजार, आज से खुल गया बोट क्लब, जानें बोटिंग के रेट और टाइम 2

डॉ. राजशेखर ने आज से बोट क्लब की शुरुआत होने पर शहरवासियों को शुभकामनाएं दी इसके साथ ही बोट क्लब की पहली टिकट लेने वाले सीनियर सिटीजन को खुद टिकट दिया. वहीं कमिश्नर ने बताया कि आज से बोट क्लब में घूमने का आनंद शहरवासी ले सकते हैं. मॉर्निंग वॉक के लिए 50 रुपए प्रति व्यक्ति 2 घंटे के लिए देने होंगे. सुबह 9 से शाम 4 बजे तक 80 रुपए प्रति व्यक्ति और शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक 100 रुपए प्रति व्यक्ति 2 घंटे के लिए चुकाने होंगे. 2 घंटे बाद प्रति व्यक्ति प्रति घंटा 50 रुपए अतिरिक्त देने होंगे.

नियमित होंगी गंगा आरती

अधिशासी अभियंता नीरज श्रीवास्तव का कहना गया कि अब नियमित रूप से गंगा आरती और लेजर शो का आयोजन किया जाएगा. बनारस की तर्ज पर संगीत की महफ़िल भी गंगा तट पर आयोजित होगी. सेल्फी पॉइंट, टिकट काउंटर और फूड कोर्ट भी बनाया गया है. इसके साथ ही 20 गार्ड को सुरक्षा में लगाया गये हैं. पार्किंग की भी व्यवस्था की गई हैं.

6 माह तक टिकट में नहीं होगा बदलाव

बोट क्लब के संचालन और मैनेजमेंट के लिए खर्चों के आकलन के हिसाब से 6 महीने के लिए रेट तए कर दिए गए हैं. मॉर्निंग वार्कर्स 600 रुपए मासिक के शुल्क पर पास बनवा सकेंगे. 5 वर्ष के बच्चों के लिए फ्री और 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को हाफ टिकट देनी होंगी. वहीं बोट राइड और स्पीड बोट के लिए 175 रुपये और वाटर स्कूटर के लिए 225 रुपये का शुल्क प्रति व्यक्ति लगेगा.

आधे अधूरे कार्यों के बीच खुल गया बोट क्लब Also Read: Kanpur News: कानपुर वासियों के लिए खुशखबरी, 24 दिसंबर से खुल रहा बोट क्लब

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सालों से कानपुर के गंगा बैराज में प्रशासन द्वारा बोट क्लब का कार्य चल रहा है. 9 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी ने इस बोट क्लब का लोकार्पण कर सौगात शहर वासियों को दी थी. लगभग 13 करोड़ की लागत से बना बोट क्लब आज भी आधा अधूरा है. बोट क्लब के प्रवेश द्वार पर टूटी सीढ़ियां पड़ी हुई हैं. इसे दुरुस्त करने के कमिश्नर नर निर्देश दिए. इतना ही नहीं बच्चों के झूले भी अनफिट थे और पोल पर लगी लाइटें भी नहीं जल रही थी. जिनको तुरंत ठीक करने के आदेश दिए गए हैं.

2006 में रखा गया था प्रस्ताव

बता दें कि बोट क्लब का प्रस्ताव 2006 में रखा गया था. 2015 में कानपुर विकास प्राधिकरण की निधि से इसके वित्तपोषण पर निर्णय हुआ. 2016 मे निर्माण सिंचाई विभाग द्वारा आरम्भ हुआ. इस दौरान कई बार ट्रायल भी किया गया. मगर आज भी बोट क्लब का काम आधा अधूरा है ,और ऐसे में प्रशासन ने जल्दबाजी करते हुए दर्शकों के लिए इसे खोल दिया है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी, कानपुर

Next Article

Exit mobile version