लखीमपुर खीरी में पेड़ से लटकते मिले दो बहनों के शव, परिवारजनों ने कहा अपहरण करके हत्या
यूपी के तराई क्षेत्र लखीमपुर खीरी में गुरुवार को अचानक तब हड़कंप मच गया, जब दो नाबालिग किशोरियों के शव खेत में पेड़ से लटकते पाये गये. इस घटना की जानकारी पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. इससे पहले कि पुलिस एक्टिव होती, परिवारीजन और स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
यूपी के लखीमपुर खीरी से गन्ने के खेत में दो दलित नाबालिग किशारियों के शव पाये गए हैं. शव पेड़ से लटके पाये गये हैं. दोनों किशोरी बहनें बतायी जा रही हैं. किशोरियों का शव मिलने के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैल गया. परिवारीजनों के साथ ही लोगों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. मौके की नजाकत देखते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत सिंह ने आईजी लक्ष्मी सिंह को मौके पर भेजा है.
दो सगी बहनें थी
लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली क्षेत्र की निवासी दो सगी बहनों के खेत में पेड़ से लटके पाये गये. मृतक बहनों में से एक कक्षा 10 और दूसरी कक्षा 7 की छात्रा थी. परिवारीजनों ने अपहरण के बाद बेटियों की हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बाइक सवार युवकों ने दोनों बहनों का अपहरण किया था. परिवारीजनों की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गयी है.
सपा ने कानून-व्यवस्था पर उठाये सवाल
समाजवादी पार्टी ने इस मामले में ट्वीट करके योगी सरकार पर करारा हमला बोला है. समाजवादी पार्टी ट्विटर हैंडल से किय गये ट्वीट में पेड़ से लटकते बहनों के शव का वीडियो डाला गया है. साथ ही लिखा गया है कि ‘महिला सुरक्षा को लेकर खोखले दावे करने वाले यूपी के मुख्यमंत्री की सच्चाई! लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में दो नाबालिग दलित बहनों का शव पेड़ से लटकता मिला। योगी सरकार में गुंडे रोज़ कर रहे माताओं बहनों का उत्पीड़न, बेहद शर्मनाक! मामले की जांच कराए सरकार, दोषियों को मिले कठोरतम सज़ा’
लखीमपुर खीरी फिर चर्चा में, निघासन थाना क्षेत्र में सगी बहनों के शव पेड़ से लटके मिले, जनता आक्रोशित, मौके पर भेजी गई आईजी लक्ष्मी सिंह pic.twitter.com/QcHqHU1tgZ
— अमित यादव/हम भारत के लोग (@amityadav26) September 14, 2022
बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियां अपने घर के बाहर चारा मशीन से चारा काट रही थी. तभी पड़ोसी गांव के तीन युवक मोटर साइकिल से आये और दोनों बहनों को बाइक पर जबरदस्ती बैठाकर भाग गये. दोनों किशोरियों की मां का दावा है कि उसने युवकों को बेटियों को ले जाते थे. इसके एक घंटे बाद ही दोनों के शव पेड़ से लटके पाये गये.
सूत्रों के अनुसार खेत में जा रहे गांव के लोगों ने दोनों के शव को पेड़ से लटके देखा था. उन्होंने ही परिवारीजनों और पुलिस को इसकी सूचना दी. दोनों बहनों के शव एक साथ पेड़ पर लटके थे, लेकिन छोटी बहन के शव के घुटने जमीन को छू रहे थे. इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस से ग्रामीणों की कहासुनी भी हुई. एसपी लखीमपुर खीरी भी मौके पर पहुंच गये थे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे थे.