21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरहज में दोस्त के हल्दी समारोह से लौट रहे तीन युवकों को बोलेरो ने रौंदा, मौके पर मौत, क्षेत्र में छाया मातम

Deoria: देवरिया में दर्दनाक हादसा हो गया है. रविवार देर रात दोस्त की हल्दी समारोह से वापस लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को बोलेरो ने रौंद दिया. जिससे मौके पर ही तीनों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया.

Deoria: यूपी में लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच देवरिया में दर्दनाक हादसा हो गया. रविवार देर रात दोस्त की हल्दी समारोह से वापस लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को बोलेरो ने रौंद दिया. जिससे मौके पर ही तीनों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरहज के हरनौठा पेट्रोल पंप के पास देर रात यह हादसा हुआ.

बरहज में तीन दोस्तों की मौत

बरहज क्षेत्र के पास हरनौठा पेट्रोल पंस के पास देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. तीन जिगरी दोस्तों को तेज रफ्तार बोलेरो ने कुचल दिया. मौके पर ही तीनों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों की पहचान दुर्विजय (40) पुत्र ओमप्रकाश (35), राजू चौहान (34) के रूप में हुई है. तीनों करुअना गांव के रहने वाले वाले थे.

तीन युवक रविवार की रात करीब 10 बजे अपने एक दोस्त के हल्दी समारोह में शामिल होने के लिए बरहज गए थे. घर लौटते समय बाइक को हरनौठा पेट्रोल पंप के पास बोलेरो ने टक्कर मार दी. जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को महऋषि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Also Read: UP Crime: देवरिया में अपहृत छात्र की हत्या कर झाड़ियों में फेंका शव, फूफा और बेटा गिरफ्तार, सामने आई ये वजह…

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. तीनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मोर्चरी में भेज दिया है. साथ ही पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात बोलेरो ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है. वहीं हादसे के बाद गांव के लोग सदमे में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें