Loading election data...

Prayagraj News: प्रयागराज में पोलिंग बूथ के पास विस्फोट, एक की मौत दूसरा घायल, जांच में बड़ा खुलासा

प्रयागराज के करेली में 12 सीटों पर वोटिंग के दौरान हादसे की बड़ी खबर सामने आई है. यहां बम धमाके में एक युवक की मौत हो गई. जबकि, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2022 6:23 PM

Prayagraj News: यूपी चुनाव के पांचवें चरण में प्रयागराज के करेली में 12 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसी बीच बम धमाके में एक युवक की मौत हो गई. जबकि, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, साइकिल पर बम टांग कर रखा गया था. इसी दौरान धमाके से हादसा हो गया.

करेली थाना क्षेत्र की है घटना

दरअसल, यह पूरी घटना जिले के करेली थाना क्षेत्र की है, यहां आज संदिग्ध विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा मामूली रूप से घायल है. जानकारी के मुताबिक, वह साइकिल में झोला टांग कर कहीं जा रहे थे. अचानक गिरने के कारण विस्फोट को गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायल से उपचार के बाद पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना का लिया जायजा

जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम अर्जुन कोल (21) पुत्र बाबूलाल कोल और घायल संजय कोल पुत्र बालेश्वर कोल निवासी ग्राम रामगढ़, थाना कोरांव, दोनों चचेरे भाई है. आज दोपहर साइकिल में झोला टांग कर जा रहे थे, तभी अचानक झोला गिरने से विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना तेज था कि अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी (प्रथम) और पुलिस टीमों ने मौके पर पहुंच जायजा लिया गया.

घटना का किसी भी बूथ या मतदान केंद्र से नहीं संबंध

घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज अजय कुमार का कहना है कि अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. अभी तक की पूछताछ के आधार पर इस घटना का संबंध किसी भी बूथ या मतदान केन्द्र से होना नहीं पाया गया है.

आयोग ने डीएम से तलब की रिपोर्ट

प्रयागराज के करेली में साइकिल से बम के गिरने से हुए विस्फोट के मामले में आयोग ने डीएम से रिपोर्ट तलब की है. डीएम की रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई होगी. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी

Next Article

Exit mobile version