22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर में होगा देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो, दिखाई जाएगी काकोरी के बलिदानियों की शौर्य गाथा

गोरखपुर में काकोरी के बलिदानियों की याद में देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो होगा. इसमें 750 ड्रोन जंगे आजादी की गाथा को जीवंत करेंगे. रामगढ़ ताल के सामने स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में यह कार्यक्रम होगा.

Gorakhpur News: गोरखपुर में काकोरी के बलिदानों की याद में 19 दिसंबर को देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो होगा. इसमें 750 ड्रोन जंगे आजादी की गाथा जीवंत करेंगे. शाम 5 बजे रामगढ़ ताल के सामने स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में यह कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी के साथ केंद्रीय संस्कृति एवं विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी और प्रदेश सरकार के पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह भी मौजूद रहेंगे.

काकोरी ट्रेन एक्शन के नायकों की याद में प्रदेश सरकार 15 से 19 दिसंबर तक काकोरी बलिदान दिवस समारोह मना रही है. 19 तारीख को अमर सेनानी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल का बलिदान दिवस है. 1927 में इसी तिथि को उन्होंने हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमा था. ड्रोन उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी.

 750 ड्रोन के माध्यम से दी जाएगी श्रद्धांजलि

ड्रोन शो में गुरु गोरक्षनाथ की तपोभूमि पर प्रथम स्वातंत्र्य समर 1857 से लेकर आजादी की तारीख 15 अगस्त 1947 तक के विभिन्न घटनाक्रमों तथा इससे जुड़े क्रांतिवीरों का चित्रमय वर्णन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में आकाश में एक साथ कई ड्रोन के माध्यम से संगीत, लेजर लाइट तथा रंग बिरंगी कलाबाजियों को प्रस्तुत किया जाएगा.

ड्रोन से आसमान रोशन हो उठेगा
Also Read: Gorakhpur News: नगर निगम गोरखपुर का सृजन दिवस मनाने की कर रहा तैयारी, जानें पूरी डिटेल्स

अमर शहीद बंधू सिंह, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, ठाकुर रोशन सिंह, चौरीचौरा प्रतिशोध के शताब्दी वर्ष समेत देश को स्वतंत्र कराने में बलिदान देने वाले भारत मां के सपूतों की गाथा से पूरा आसमान रोशन हो उठेगा. शहर में होने वाला ड्रोन शो देश का अबतक का सबसे बड़ा शो होगा. इसके पहले 20 दिसंबर 2021 को लखनऊ के रेजीडेंसी में 500 ड्रोन के शो से अमर बलिदानियों की शौर्य गाथा का प्रदर्शन किया गया था.

रिपोर्ट-कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें