लाइव अपडेट
रायबरेली जेल में मारपीट के आरोपित पांच जेल वार्डर निलंबित
रायबरेली जेल में मारपीट के मामले में आरोपित पांचों जेल वार्डर को निलंबित कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद महानिदेशक कारागार आनंद कुमार की ओर से इन पांचों जेल वार्डर को सस्पेंड करने के निर्देश दिए गए थे और उसके बाद यह कार्रवाई की गई हैं. कार्रवाई होने के बाद हड़कंप मच गया है. इसके साथ ही भुक्तभोगी जेल वार्डर की तहरीर पर मारपीट व जान की धमकी दिए जाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
कानपुर IIT में छात्र कोरोना पॉजिटिव
कानपुर IIT में एक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बताया जा रहा है कि यह छात्र कोलकाता से वापसी के बाद कोरोना संक्रमित हुआ है. इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी मिलते ही कैम्पस में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य महकमा कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक आगे की कार्रवाई कर रहा है. वहीं इस मामले के बाद कानपुर में कोरोना के कुल दो एक्टिव केस हो गए हैं.
लखनऊ के सृष्टि अपार्टमेंट में कुत्तों ने लड़के को काटा
लखनऊ के सृष्टि अपार्टमेंट में छह से ज्यादा कुत्तों ने प्रणव राय (14 ) पर हमला कर दिया है. प्रणव राय बुरी तरह से जख्मी हो गया है. स्थानीय लोगों ने नगर निगम और एलडीए प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई है. मिली जानकारी के अनुसार 15 दिन कुत्ते यहां की एक महिला पर भी हमला कर चुके हैं.
सृष्टि अपार्टमेंट- खतरनाक आवारा 6/7 कुत्तों के झुंड ने 14 वर्षीय बच्चे प्रणव राय निवासी B-403 को दौड़ा कर काट लिया। लोगों के इकट्ठा होने पर आवारा कुत्तों का झुंड बेसमेंट की ओर भाग निकले,15 दिनपूर्व ही परिसरवासी महिला को काटा था। @LucknowDivision @LkoDevAuthority @DrIndramaniTri1 pic.twitter.com/nwCKMj1rlw
— Vivek Sharma (@Lko_VivekSharma) December 27, 2022
OBC आरक्षण मुद्दे पर अखिलेश यादव का ट्वीट- भाजपा हटाओ, आरक्षण बचाओ!
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ओबीसी आरक्षण मामले में ट्वीट किया है. अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा आज आरक्षण विरोधी भाजपा निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के विषय पर घड़ियाली सहानुभूति दिखा रही है. आज भाजपा ने पिछड़ों के आरक्षण का हक़ छीना है,कल भाजपा बाबा साहब द्वारा दिए गये दलितों का आरक्षण भी छीन लेगी. आरक्षण को बचाने की लड़ाई में पिछडों व दलितों से सपा का साथ देने की अपील है. भाजपा हटाओ, आरक्षण बचाओ! दाने बाँटकर खेत लूटनेवालों से बचें!. भाजपा की हार में, आरक्षण की जीत है.
गोरखपुर का मुंडेरा बाजार अब चौरी-चौरा नाम से जाना जायेगा
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रस्ताव को केंद्र ने मंज़ूरी दी. गोरखपुर का मुंडेरा बाज़ार अब चौरी-चौरा नाम से जाना जायेगा. जबकि देवरिया के तेलिया अफ़ग़ान का नाम बदल कर तेलिया शुक्ला हुआ.
यूपी की पहली मुस्लिम पायलट बनने वाली सानिया मिर्जा से मिले सीएम योगी
NDA क्वालीफाई कर उत्तर प्रदेश की पहली मुस्लिम पायलट बनने वाली सानिया मिर्जा से उत्तर प्रदेश के सीएम योगी मिले. सीएम योगी ने अपने आवास पर मिर्जापुर की सानिया मिर्जा से भेंट की. सीएम ने सानिया मिर्जा के पिता शाहिद अली और माता तब्बसुम मिर्जा को भी बधाई दी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बार फिर देखा गया तेंदुआ, हाउसिंग सोसाइटी में हाई अलर्ट
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बार फिर तेंदुआ देखा गया है. जिसके चलते आसपास की हाउसिंग सोसाइटीज में हाई अलर्ट है. लोग टीम बनाकर तेंदुए को पहचानने की कोशिश की.
OBC आरक्षण मामले में बोले अखिलेश यादव- BJP सरकार दलित विरोधी है
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ओबीसी आरक्षण मामले में बोले, बहुत दुर्भाग्य है कि हमारा पिछड़ों का हक छीना जा रहा है. BJP ने हमेशा आरक्षण विरोधी काम किए हैं. इन्हें संविधान की किसी भी व्यवस्था से मतलब नहीं है. बाबा साहेब अंबेडकर ने जो अधिकार दिए थे, उन अधिकारों को धीरे-धीरे BJP छीनना चाहती है.
बहुत दुर्भाग्य है कि हमारा पिछड़ों का हक छीना जा रहा है। BJP ने हमेशा आरक्षण विरोधी काम किए हैं। इन्हें संविधान की किसी भी व्यवस्था से मतलब नहीं है। बाबा साहेब अंबेडकर ने जो अधिकार दिए थे, उन अधिकारों को धीरे-धीरे BJP छीनना चाहती है: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, जालौन,यूपी pic.twitter.com/7Q4KckwaSk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2022
बिना OBC आरक्षण की नहीं होंगे यूपी में निकाय चुनाव- नगर विकास मंत्री एके शर्मा
नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा बिना ओबीसी आरक्षण की नहीं होंगे यूपी में निकाय चुनाव.जरूरत पड़ी तो हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. प्रदेश के योगी सरकार ओबीसी आरक्षण के पक्ष में. 05 दिसंबर 2022 को जारी अधिसूचना में प्रदेश के ओबीसी को दिया गया था. सभी पदों पर 27% का आरक्षण.
OBC आरक्षण के लिए गठित होगा आयोग- सीएम योगी
निकाय चुनाव पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद सीएम योगी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के परिपेक्ष में आयोग गठित का ट्रिपल टेस्ट करने के आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग के नागरिकों को आरक्षण की सुविधा उपलब्ध कराएगी. इसके बाद ही नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को संपन्न कराया जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि, राज्य सरकार उच्च न्यायालय के निर्णय के क्रम में तमाम कानूनी पहलुओं पर विचार करने के बाद सुप्रीम कोर्ट में अगर जरूरत होगी तो अपील करेगी.
सीतापुर में एक ही स्कूल की 3 छात्राओं की आत्महत्या का मामला
नरेंद्र प्रताप सिंह, एएसपी, सीतापुर ने बताया कि. एक ही स्कूल की 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाली 3 छात्राओं द्वारा आत्महत्या करने के मामले सामने आए थे. जांच में पाया गया कि किसी भी मामले में स्कूल के किसी छात्र या अध्यापक की संलिप्तता नहीं है. तीनों मामले प्रेम प्रसंग से संबंधित हैं.
एक ही स्कूल की 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाली 3 छात्राओं द्वारा आत्महत्या करने के मामले सामने आए थे। जांच में पाया गया कि किसी भी मामले में स्कूल के किसी छात्र या अध्यापक की संलिप्तता नहीं है। तीनों मामले प्रेम प्रसंग से संबंधित हैं: नरेंद्र प्रताप सिंह, एएसपी, सीतापुर pic.twitter.com/KOHkRe4D4P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2022
ओबीसी आरक्षण खत्म करने का फ़ैसला दुर्भाग्यपूर्ण- रामगोपाल
निकाय चुनाव पर कोर्ट के फैसले को लेकर सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि, निकाय चुनावों में ओबीसी का आरक्षण खत्म करने का फ़ैसला दुर्भाग्यपूर्ण. उत्तरप्रदेश सरकार की साज़िश, तथ्य न्यायालय के समक्ष जानबूझकर प्रस्तुत नहीं किए. उत्तर प्रदेश की साठ फ़ीसदी आबादी को आरक्षण से वंचित किया. ओबीसी मंत्रियों के मुंह पर ताले. मौर्या की स्थिति बंधुआ मज़दूर जैसी.
निकाय चुनावों में ओबीसी का आरक्षण खतम करने का फ़ैसला दुर्भाग्यपूर्ण। उत्तरप्रदेश सरकार की साज़िश। तथ्य न्यायालय के समक्ष जानबूझकर प्रस्तुत नहीं किए।उत्तर प्रदेश की साठ फ़ीसदी आबादी को आरक्षण से वंचित किया।ओबीसी मंत्रियों के मुँह पर ताले। मौर्या की स्थिति बंधुआ मज़दूर जैसी !
— prof ram gopal yadav (@proframgopalya1) December 27, 2022
राहुल गांधी अलौकिक हैं- कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी को लेकर कहा वो(राहुल गांधी) अलौकिक हैं. हम ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं, वह टी-शर्ट पहनकर(भारत जोड़ो यात्रा के लिए) निकल रहे हैं. वह एक योगी की तरह तपस्या कर रहे हैं. भगवान राम की 'खड़ाऊ' बहुत दूर तक जाती हैं.
वो(राहुल गांधी) अलौकिक हैं। हम ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं, वह टी-शर्ट पहनकर(भारत जोड़ो यात्रा के लिए) निकल रहे हैं। वह एक योगी की तरह तपस्या कर रहे हैं.... भगवान राम की 'खड़ाऊ' बहुत दूर तक जाती हैं: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/Qy3T3sEpzY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2022
ओबीसी आरक्षण रद्द करके निकाय चुनाव कराने पर अपना दल एस का विरोध, सुप्रीम कोर्ट में दायर करेगी फैसला
यूपी निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के फैसले के बाद सियासत तेज हो गई है. भाजपा के सहयोगी दल अपना दल एस ने ओबसी आरक्षण रद्द करके निकाय चुनाव कराये जाने पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही है. पार्टी ने कहा है कि अगर ओबीसी आरक्षण रद्द करके निकाय चुनाव कराया जाता है तो वह सुप्रीम कोर्ट में मामला लेकर जाएगी. आज कोर्ट ने यूपी के निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर निर्णय दिया है. हाईकोर्ट ने ओबीसी आरक्षण को रद्द करते हुए चुनाव कराने का आदेश दिया है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि ट्रिपल टेस्ट के बगैर ओबीसी को कोई आरक्षण न दिया जाए. ऐसे में बगैर ओबीसी को आरक्षण दिए स्थानीय निकाय चुनाव कराए जाएं. कोर्ट ने राज्य सरकार को ट्रिपल टेस्ट के लिए आयोग बनाए जाने का आदेश दिया.
नगर निकाय चुनाव के संबंध में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने किया ट्वीट
डिप्टी सीएम केशन प्रसाद मौर्य ने नगर निकाय चुनाव के संबंध में ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश का विस्तृत अध्ययन कर विधि विशेषज्ञों से परामर्श के बाद सरकार के स्तर पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा,परंतु पिछड़े वर्ग के अधिकारों को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा!
नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश का विस्तृत अध्ययन कर विधि विशेषज्ञों से परामर्श के बाद सरकार के स्तर पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा,परंतु पिछड़े वर्ग के अधिकारों को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) December 27, 2022
लखनऊ के PGI में 25 लाख के सामान की चोरी
लखनऊ के PGI में 25 लाख के सामान की चोरी से हड़कंप मच गया. यहां चोरों ने 25 लाख कीमत का सामान चोरी कर लिया. इसके अलावा इमरजेंसी मेडिकल बिल्डिंग से भी सामान चोरी कर लिया गया. फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
लखनऊ में डिप्टी सीएम ने मॉक ड्रिल का लिया जायजा
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश के सभी चिकित्सा संस्थानों, मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया जा रहा है. सुबह 10 बजे से यह मॉक ड्रिल किया जा रहा है. अलग-अलग जिलों में अधिकारी या फिर पार्टी के विधायक मौके पर पहुंच तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. इस दौरान कोविड प्रबंधन के उपकरणों को चेक किया जा रहा है. इस दौरान उनकी नजर ठंड से कांपते एक मरीज पर पड़ी. जहां उन्होंने मरीज का हाल-चाल पूछते हुए अपनी जैकेट भी उसे पहना दी. उपमुख्यमंत्री ने अस्पताल में सभी जरूरी इंतजाम दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि, यह जांच की जा रही है कि यदि कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो अस्पताल इससे निपटने के लिए कितने तैयार हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh Deputy CM Brajesh Pathak
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 27, 2022
reviews mock drill to ensure Covid management preparedness at Balrampur hospital in Lucknow pic.twitter.com/BmXBWgm1sQ
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का श्रावस्ती दौरा आज
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज श्रावस्ती के दौरे पर रहेंगे. तोमर दो दिवसीय दौरे पर यहां आ रहे हैं. मंत्री के आगमन को लेकर पार्टी नेताओं ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. केंद्रीय मंत्री यहां भिनगा में सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे.