लाइव अपडेट
हमीरपुर में बड़ा हादसा
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सामने से आ रहे ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इनमें से कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. यह हादसा एनएच 34 पर हुआ है.
Tweet
कानपुर हिंसा मामले में हिरासत में लिये गए बाबा बिरयानी के मालिक
कानपुर हिंसा के मामले में पुलिस ने मशहूर रेस्त्रां बाबा बिरयानी के मालिक मुख़्तार बाबा को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का दावा कि कि मुख़्तार बाबा ने हिंसा के मुख्य आरोपी गया जफर हयात हाशमी को फंड दिया था.
पिकअप ने बाइक सवार 3 भाइयों को रौंदा
बस्ती जिले से सड़क हादसे की एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पिकअप ने बाइक सवार 3 भाइयों को रौंद दिया. इलाज के दौरान तीनों भाइयों की मौत हो गई. तीनों भाई एक ही बाइक पर सवार थे. एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत से पूरे इलाके में मातम पसर गया है. हादसे में पिकअप चालक की भी हालत गंभीर है. चालक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. सोनहा के दुबौली चौराहे के पास की घटना है.
ग्रेटर नोएडा पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह
कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज ग्रेटर नोएडा पहुंचे. यहां IIMT कॉलेज में छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंत्री पहुंचे. परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को बांटी जाएगी छात्रवृत्ति.
सीएम ने फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण के दिए आदेश
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएम आवास पर मुख्यमंत्री योगी ने जनता दरबार लगाया, और फरियादियों की समस्या को सुना. जनता दरबार में दूर-दूर से आए फरियादी सीएम योगी से मिले और अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. CM ने सभी समस्याओं के निस्तारण के आदेश दिए.
हापुड़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
हापुड़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. यहां मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश के घायल होने की जानकारी है. मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश हाइवे पर लिफ्ट देकर लूटपाट करते थे. पुलिस ने बदमाशों के पास से चेन, बाइक और तमंचा बरामद किया है. थाना बहादुरगढ़ के लुहारी मार्ग का मामला.
कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद आज करेंगे प्रेस वार्ता
उत्तर प्रदेश के मत्स्य विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद 22 जून यानी आज सुबह 11 बजे अपने सरकारी आवास पर प्रेस वार्ता करेंगे. मंत्री निषाद पीएम मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत के संबंध में प्रेस वार्ता करेंगे. प्रेस वार्ता में अपर मुख्य सचिव, पशुधन, दुग्ध एवं मत्स्य विभाग, डा0 रजनीश दुबे भी उपस्थित रहेंगे.
विभागीय कार्यों के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे डिप्टी सीएम
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आज यानी 22 जून 2022 को दोपहर 1 बजे लोकभवन स्थित सभागार में विभागीय कार्यों के संबंध में प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे.