लाइव अपडेट
शिवपाल यादव के काफिले को रोडवेज बस ने मारी टक्कर
इटावा से बड़ी खबर आ रही है. इटावा में शिवपाल यादव के काफिले में रोडवेज बस ने मारी टक्कर. सुरक्षा में चल रहे 4 सुरक्षा कर्मी घायल हो गए हैं. फिलहाल घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद शिवपाल यादव और आदित्य यादव सैफई मेडिकल कॉलेज पहुँचे हैं.
गैस सिलेंडर में बढ़ोत्तरी पर जदयू ने जताई चिंता
जनता दल (यू) सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर पर 50 रुपये बढ़ाने पर चिंता व्यक्त की है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने घरेलू सिलेंडर के बढ़े दामों को तत्काल सरकार से वापस लेने की मांग की है. उन्होंने बताया कि महंगाई की मार से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. खाद्य पदार्थों की महंगाई से आम गरीब की थाली प्रतिदिन महंगी होती जा रही है. डीजल और पेट्रोल के दामों में सरकार पहले से ही बढ़ोतरी कर चुकी है. सरसों के तेल और दलहन के दामों में भारी इजाफा हो चुका है. इससे मजदूर, किसान व आम जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है. जदयू प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर केके त्रिपाठी ने बताया कि घरेलू सिलेंडर के दामों के साथ कमर्शियल सिलेंडर के दामों में भारी बढ़ोतरी आम जीवन पर महंगाई की मार से जनता तड़फड़ा रही है. वहीं, जदयू सरकार से मांग करती है कि जनता को राहत देने के लिए महंगाई पर सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए.
ईडी ऑफिस पहुंचे आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम
आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ईडी ऑफिस पहुंच गए हैं. जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में अब्दुल्ला और उनकी मां तंजीन फातिमा से पूछताछ होनी है. ईडी ने बीते दिनों दोनों को समन भेजकर 15 जुलाई से पहले पूछताछ के लिए बुलाया था
यूपी विधान परिषद से आज 10 सदस्य रिटायर होंगे रिटायर
यूपी विधान परिषद से आज 10 सदस्य रिटायर हो जाएंगे. इनमें सपा के 6 बसपा के 3 और कांग्रेस MLC रिटायर होंगे. इसके अलावा भाजपा के भी 2 सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है, लेकिन बीजेपी के केशव मौर्य और भूपेंद्र चौधरी दोनों सदस्य दोबारा चुने जा चुके हैं. यूपी विधान परिषद में कांग्रेस पार्टी आज शून्य हो जाएगी. कांग्रेस के इकलौते मेंबर दीपक सिंह का कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है.
आगरा में फंदे से लटका मिला पति-पत्नी और बेटी का शव
आगरा से सामूहिक आत्महत्या की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पति-पत्नी और बेटी ने फंसी लगाकर सुसाइड कर लिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल, घटना के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. घटना सिकंदरा थाने के सेक्टर 10 की है.
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के मौके सिविस अस्पताल आएंगे सीएम
राजधानी लखनऊ में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के मौके पर आज सीएम योगी सिविल अस्पताल आएंगे. यहां करीब 9.30 पर मुख्यमंत्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. आज सुबह 11 बजे लोक भवन में डीप्टी सीएम प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे. दरअसल, योगी 2.0 सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी भी साथ में मौजूद रहेंगी.
कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद की कल सुनवाई
कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद की सुनवाई कल यानी 7 जुलाई को होनी है. अधिवक्ता एमपी सिंह ने बताया कि, हमने कोर्ट से अनुरोध किया कि कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति की जाए और सर्वे कराया जाए. हमने अदालत के समक्ष अपना पक्ष/तथ्य प्रस्तुत किया. अदालत 7 जुलाई को मामले की सुनवाई करेगी. इसके अलावा मनीष यादव के मामले में 16 जुलाई की तारीख तय कर दी है.
ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद HC में सुनवाई
वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में आज यानी 6 जुलाई को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. मुस्लिम पक्ष ने वाराणसी जिला अदालत के फैसले को चुनौती दी है, जिस पर आज सुबह 10 बजे कोर्ट में सुनवाई होगी. इधर, जिला अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे कराने का आदेश दिया था.