UP Breaking News Live: वाराणसी पहुंचे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, भव्य स्वागत के लिए सज चुके हैं घाट
UP Breaking News Live: भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजनीति, शिक्षा, धर्म और क्राइम से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ. यहां आपको आपके प्रदेश यूपी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...
मुख्य बातें
UP Breaking News Live: भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजनीति, शिक्षा, धर्म और क्राइम से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ. यहां आपको आपके प्रदेश यूपी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी…
लाइव अपडेट
वाराणसी में उपराष्ट्रपति के स्वागत के तैयारी पूरी
वाराणसी की जनता उपराष्ट्रपति का भव्य स्वागत करने के लिए तैयार है. यहां पर सात अर्चकों के साथ विशेष गंगा आरती की जाएगी. गंगा पूजन करने के बाद उपराष्ट्रपति महाआरती की अद्भुत और विहंगम छटा निहारेंगे. आरती स्थल को गेंदे, खुशबूदार फूलों और रंग-बिरंगी बत्तियों से सजाया गया है. सोफे और कुर्सियां लगाई गईं हैं. सीढ़ी से घाट तक रेड कारपेट बिछाया गया है. घाट के एक किनारे पर पर्दा लगाया गया है. उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर मैदागिन से चौक रोड पर छिड़काव किया जा रहा है.
मुर्तजा के बाद कुल 8 लोग लिए गए हिरासत में
गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी के बाद 5 लोगों को हिरासत में लेने का सुझाव देने वाली रिपोर्टों को खारिज करते हुए, यूपी एटीएस ने स्पष्ट किया, 'कुल 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है.'
Gorakhnath temple attack, UP | Dismissing reports which suggested that 5 people have been taken into custody after accused Murtaza Abbasi, UP ATS clarifies, "total 8 people have been taken into custody."
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 15, 2022
नोएडा में 7 दिनों में 44 बच्चे कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के नोएडा लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. सीएमओ के मुताबिक, यहां पिछले 7 दिनों में 44 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 16 बच्चे 18 साल से कम उम्र के हैं. नोएडा कोरोना के कुल मामले 167 हैं. प्रभावित बच्चों का प्रतिशत 26.3% है.
अयोध्या पहुंचे उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू
उत्तर प्रदेश: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उनके स्वागत के लिए मौके पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौज़ूद थीं। तस्वीरें अयोध्या रेलवे स्टेशन से हैं। pic.twitter.com/cuXbqcOZ9r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2022
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू अयोध्या पहुंच गए हैं. इस दौरान उनके स्वागत के लिए मौके पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौज़ूद थीं.
सपा नेता कासिम रायन ने दिया इस्तीफा
सपा नेता कासिम रायन ने पेट्रोल पंपों सहित मुसलमानों पर अत्याचार की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ 'पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और अन्य द्वारा कोई कार्रवाई नहीं' का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया.
SP leader Kasim Raeen tendered resignation citing "no action by party chief Akhilesh Yadava and others" against rising incidents of atrocities meted out to Muslims including petrol pumps being razed. (14.04) pic.twitter.com/ywEUt4uaSl
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 15, 2022
आगरा में युवक जहर खुरानी का शिकार
आगरा में बस में एक युवक जहर खुरानी का शिकार हो गया, अचेत अवस्था में बस अड्डे पर मिला युवक. जहरखुरानों ने युवक का मोबाइल और पैसे पाक कर दिए. फिलहाल, युवक का उपचार सीएचसी बाह में चल रहा उपचार. यह पूरा मामला बाह तहसील के रोडवेज बस अड्डे का है.
यूपी में एक दर्जन से अधिक IAS अफ़सरों के तबादले
दीपक मीना (IAS 2011) बने DM मेरठ
नेहा जैन (IAS 2014) कानपुर देहात की नयी DM बनी
जितेंद्र प्रताप सिंह (IAS 2013) देवरिया के नए DM बने
संजीव रंजन (IAS 2013) DM सिद्धार्थनगर
रायबरेली डीएम वैभव श्रीवास्तव हटाए गए
समीर वर्मा सचिव समाज कल्याण विभाग बने
आलोक कुमार सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग
अनुराग यादव सचिव कृषि विभाग बने
माला श्रीवास्तव डीएम रायबरेली बनीं
बलकार सिंह एमडी यूपी जल निगम
के बालाजी और आशुतोष निरंजन वेटिंग में डाले गए
मनीष बंसल जिलाधिकारी संभल बने
सीएम योगी आज लोकभवन में करेंगे बैठक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लोकभवन में बैठक करेंगे. सीएम शाम करीब 5 बजे लोकभवन में बैठक करेंगे. मीटिंग के दौरान वह औद्योगिक विकास सेक्टर का प्रजेंटेशन देखेंगे.
उपराष्ट्रपति आज लखनऊ से अयोध्या तक करेंगे रेल यात्रा
उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू गुरुवार शाम लखनऊ पहुंचे. उनका स्वागत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक के साथ महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया. वे दो दिवसीय यूपी दौरे पर लखनऊ पहुंचे हैं. शुक्रवार यानी आज वे लखनऊ से अयोध्या तक रेल यात्रा करेंगे. अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन के बाद वह विशेष ट्रेन से ही अयोध्या से वाराणसी रवाना हो जाएंगे.
भीषण गर्मी के चपेट में आए पौधे
आगरा में गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. भीषण गर्मी के प्रकोप से आगरा की नर्सरी के पौधे सूख रहे हैं. टीकम सिंह ने बताया, 'गर्मी के चलते पौधों का बहुत नुकसान हो रहा है. दिन में 2 बार पानी लगाना पड़ रहा है, फिर भी पौधे सूख रहे हैं.
यूपी में एक दर्जन IPS अफसरों के तबादले
यूपी में योगी सरकार ने गुरुवार रात करीब एक दर्जन से अधिक आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए आईपीएस विकास वैद्य को हाथरस तो वहीं अतुल शर्मा को चित्रकूट का पुलिस अधीक्षक (SP) नियुक्त किया गया है. इसके अलावा बलरामपुर के एसपी हेमंत कुटियाल को वरिष्ठ पुलिस से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) बनाकर मुरादाबाद भेजा गया है. इसके अलावा हाथरस के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को अमरोहा का पुलिस का पुलिस कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा कई अन्य आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है.