लाइव अपडेट
यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस...
अजय आनंद एडीजी को प्रशिक्षण सुल्तानपुर
ज्योति नारायण एडीजी को प्रशिक्षण जालौन
रवि जोसेफ एडीजी को पीटीसी मुरादाबाद
अशोक कुमार सिंह को एडीजी यूपी 112
अशोक कुमार सिंह को एडीजी को यातायात एवं सड़क सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार
मनमोहन कुमार एडीजी को अपराध
सतीश कुमार माथुर एडीजी को रूल्स एवं मैनुअल
सतीश कुमार माथुर को एडीजी को मानवाधिकार का अतिरिक्त प्रभार
केएस प्रताप कुमार एडीजी को पीएसी मुख्यालय लखनऊ
सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी डीआईजी को सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ
विजय ढुल एसपी को डॉ भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद
यूपी में कोरोना के 205 नए केस रिपोर्ट
प्रदेश में वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 980 है. विगत 24 घंटों में 01 लाख 14 हजार कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 205 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. हालांकि, इसी अवधि में 81 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं. गौतमबुद्ध नगर में 103, गाजियाबाद में 52 और लखनऊ में 16 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इन जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं
कुशीनगर में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़
कुशीनगर में पुलिस और पशु तस्करों में मुठभेड़ की खबर सामने आई है. मुठभेड़ के दौरान एक तश्कर के पैर में गोली लगी, जबकि 3 मौके से फरार हो गए. आजम गढ़ से बिहार जा रहे थे पशु तश्कर. पुलिस ने ट्रक सहित 22 पशु बरामद किए हैं. झुंगवा से पकड़ीयहवा नहर पर स्वाट और कसया थाने की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस के हाथ यह सफलता लगी है.
बस में छात्र की मौत के मामले कार्रवाई की मांग
गाजियाबाद के निजी स्कूल की बस में छात्र की मौत के मामले में परिजनों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया है. मोदी नगर थाने के सामने सड़क को जाम किया गया. मोदी नगर इलाके में कल बच्चे की मौत हुई थी. फिलहाल, पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं परिजन. बता दें कि बस से सिर निकालने पर खंभे से सिर टकराने के कारण छात्र की मौत हो गई थी.
मायावती ने सरकार का किया घेराव
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) की ओर से अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने सरकार का घेराव किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, जहांगीरपुरी सहित देश के अन्य राज्यों में भी अवैध निर्माण की आड़ में जो बुलडोजर चलाये जा रहे हैं जिसमें गरीब लोग भी प्रभावित हो रहे हैं, जबकि सरकार को उन अधिकारियों के विरुद्ध भी सख्ती करनी चाहिये जिनके भ्रष्टाचार की वजह से ही अवैध निर्माण हो रहे हैं.
मुरादाबाद में एसओजी और पुलिस टीम की बदमाशों से मुठभेड़
मुरादाबाद में एसओजी और पुलिस टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में लूट की घटना में शामिल बदमाश के घायल होने की खबर है. बदमाश ने लूट की कई घटनाओं को दिया था अंजाम. पुलिस टीम को बदमाश के पास से एक तमंचा, 2 कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है. मुठभेड में एक सिपाही के भी घायल होने की खबर है. पूरा मामला मझौला इलाके के नये मुरादाबाद मका है.
आज राजस्व संग्रह सेक्टर का होगा प्रजेंटेशन
आज सीएम योगी आदित्यनाथ के समक्ष एनेक्सी में राजस्व संग्रह सेक्टर का प्रजेंटेशन होना है. शाम 5.30 बजे एनेक्सी में होगा प्रस्तुतिकरण. GST,परिवहन,आबकारी, खनन विभाग का प्रजेंटेशन देखेंगे सीएम योगी.
लखनऊ के लोहिया पथ पर सड़क हादसा
लखनऊ के लोहिया पथ स्थित जियामऊ इलाके के पास गुरुवार सुबह सड़क हादसा हो गया. लोडर पलटने से गाड़ी में लोड पेंट के डिब्बे बीच सड़क पर फैल गए. इस हादसे में लाखों रुपए का नुकसना हो गया. हालांकि, गनिमत रही की हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है