लाइव अपडेट
महमूदाबाद सीएचसी में अचानक पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शुक्रवार को सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद पहुंचेे. इस बीच उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर वास्तविका का निरीक्षण किया. अटेंडेंस रजिस्टर को देखने के बाद उनका पारा चढ़ गया. बिना अनुमति छुट्टी पर गए डॉक्टर्स को उन्होंने फोन किया. संतुष्टिजनक जवाब न पाकर उन्होंने जमकर फटकार लगाई. इसके साथ ही उन्होंने सभी डॉक्टर्स और कर्मचारियों को समय पर आने-जाने की हिदायत दी. निरीक्षण के दौरान एक्सरे मशीन खराब मिलने के बाद उन्होंने अधिकारियों को उसे त्वरित ठीक करवाने के सख्त निर्देश दिए.
मॉरीशस के पीएम दिल्ली के लिए वाराणसी से रवाना
वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मॉरीशस के प्रधानमंत्री के बीच चल रही बैठक अब समाप्त हो चुकी है. मॉरीशस के पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. वहीं, सीएम योगी कुछ ही देर में खजूरी स्थित एक निजी स्कूल के उद्घाटन में पहुंचेंगे.
जिलाध्यक्ष परवेज मियां के खिलाफ एफआईआर दर्ज
बरेली में बिजली विभाग ने BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष के घर छापेमार कार्रवाई की है. परवेज मियां के घर पर बिजली विभाग ने छापेमारी के दौरान पकड़ी बिजली चोरी. टीम ने जिलाध्यक्ष परवेज मियां के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
आजम खान से मिलने सीतापुर जेल पहुंचे शिवपाल यादव
शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश यादव की बीच जारी नाराजगी को लेकर लगातार खबरे सामने आ रही हैं. इस बीच मीडिया से मिली खबर के मुताबिक, शिवपाल यादव अब आजम खान से मिलने के लिए सीतापुर जेल जा सकते हैं. इससे पहले वह आजम खान के उत्पीड़न को लेकर बयान दे चुके हैं.
सीएम के बाद राज्यपाल के साथ होगी मॉरीशस के पीएम की बैठक
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ सुबह 9.30 बजे से दस बजे तक राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सुबह दस बजे से साढ़े दस बजे तक सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद कार से लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट, बाबतपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. एयरपोर्ट से सुबह 11.15 बजे विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ अपनी पत्नी के साथ 3 दिनों के वाराणसी दौरे पर आए हुए हैं, जिसका आज आखिरी दिन है.
सीएम जरदोजी अंगवस्त्र पहनाकर करेंगे मॉरिशस के पीएम का स्वागत
मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ की तीन दिवसीय यात्रा का आज दूसरा दिन है. पीएम प्रविंद आज सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. पीएम प्रविंद जगन्नाथ का सम्मान सीएम योगी जरदोजी अंगवस्त्र पहनाकर करेंगे. काशी के जरदोजी के कारीगर जमालुद्दीन और शादाब ने अंगवस्त्र पर मॉरीशस और भारत के झंडे को बनाकर उस पर दोनों देशों का नाम लिखकर झालर के साथ तैयार किया है.
जहांगीरपुरी में कार्रवाई की जांच करेगा सपा का प्रतिनिधिमंडल
दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलाने के मामले में समाजवादी पार्टी ने जांच के लिए प्रतिनिधिमंडल बनाया है. मामले की जांच के लिए सपा के 2 मौजूदा, 3 पूर्व सांसद आज जहांगीरपुरी जाएंगे. शफीकुर्रहमान बर्क, एसटी हसन और जावेद अली, रवि प्रकाश वर्मा, विशंभर प्रसाद निषाद जांच करने जाएंगे.
मॉरिशस के प्रधानमंत्री की आज सीएम योगी से मुलाकात
मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ की तीन दिवसीय यात्रा का आज दूसरा दिन है. पीएम प्रविंद आज सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करेंगे. इससे पहले कल शाम जगन्नाथ ने सपरिवार काशी विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेका. बाबा विश्वनाथ की विधिविधान से पूजन कर आशीर्वाद लिया.